{"_id":"68ec145239e97d0b9a0ad0b5","slug":"the-minor-irrigation-department-will-provide-100-pump-sets-to-farmers-on-subsidy-basti-news-c-207-1-bst1005-145680-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: लघु सिंचाई विभाग किसानों को अनुदान पर देगा साै पंपसेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: लघु सिंचाई विभाग किसानों को अनुदान पर देगा साै पंपसेट
विज्ञापन

विज्ञापन
बस्ती। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत जिले को पंपसेट इंजन वितरण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस बार सिर्फ 100 किसानों को इंजन पंप दिए जाएंगे। इसके लिए चयन की प्रक्रिया चल रही है।
सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए अब इंजन रहित पंप दे रही है। इसमें पहले चरण में लघु एवं सीमांत किसान ही इसके पात्र होंगे। इससे सिंचाई कार्य में आसानी आएगी। अनुदान पर इंजन दिए जाएंगे। विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत जिले के 100 किसानों में अनुदानित पंपसेट वितरित किया जाएगा।
इससे किसान सिंचाई कर सकेंगे। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई गरिमा द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2025-26 में 100 अनुदानित डीजल इंजन पंप देने के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसको लेकर चयन की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। बताया कि ब्लॉकवार लक्ष्य आवंटित किया गया है। उसी अनुसार चयन किया जाएगा। इसके अलावा जिले के किसानों को उथले व मध्यम गहरे नलकूप से लाभान्वित किया गया है। जिले में कुल 35950 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता का सृजन किया गया है, जिससे किसानों की कृषि उत्पादकता में आशातीत वृद्धि हुई है और उनकी आर्थिक स्थित में सुधार होने से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आय दोगुना करने का सपना साकार हो रहा है।

सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए अब इंजन रहित पंप दे रही है। इसमें पहले चरण में लघु एवं सीमांत किसान ही इसके पात्र होंगे। इससे सिंचाई कार्य में आसानी आएगी। अनुदान पर इंजन दिए जाएंगे। विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत जिले के 100 किसानों में अनुदानित पंपसेट वितरित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे किसान सिंचाई कर सकेंगे। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई गरिमा द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2025-26 में 100 अनुदानित डीजल इंजन पंप देने के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसको लेकर चयन की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। बताया कि ब्लॉकवार लक्ष्य आवंटित किया गया है। उसी अनुसार चयन किया जाएगा। इसके अलावा जिले के किसानों को उथले व मध्यम गहरे नलकूप से लाभान्वित किया गया है। जिले में कुल 35950 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता का सृजन किया गया है, जिससे किसानों की कृषि उत्पादकता में आशातीत वृद्धि हुई है और उनकी आर्थिक स्थित में सुधार होने से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आय दोगुना करने का सपना साकार हो रहा है।