{"_id":"68ec1579e9d857ddec0184c7","slug":"pcs-pre-exam-held-amid-tight-securitymore-than-half-absent-basti-news-c-207-1-bst1001-145692-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पीसीएस-प्री परीक्षा...आधे से ज्यादा अनुपस्थित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पीसीएस-प्री परीक्षा...आधे से ज्यादा अनुपस्थित
विज्ञापन

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर बाहर निकलते डीएम, एसपी।
विज्ञापन
बस्ती। कड़ी सुरक्षा के बीच जिले के 15 केंद्रों पर रविवार को यूपी पीसीएस-प्री परीक्षा कराई गई। आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दो पालियों में हुई परीक्षा के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अफसर दौड़ भाग करते रहे। केंद्रों पर पुलिस का सख्त पहरा रहा। अनधिकृत व्यक्ति को केंद्र के आसपास फटकने नहीं दिया गया। कुल 5856 अभ्यर्थियों में से 3014 ने परीक्षा छोड़ दी। केवल 2842 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होनी थी। इसके एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स, कक्ष निरीक्षक, केंद्र प्रभारी ड्यूटी पर मुस्तैद हो गए। परीक्षा केंद्रों के आसपास दूरदराज से आए अभ्यर्थी और उनके अभिभावक भी पहुंच गए। 8:30 बजे से अभ्यर्थियों की तलाशी शुरू कर दी गई। केंद्रों के बाहर मेटल डिटेक्टर से पहले चेकिंग की गई। इसके बाद महिला-पुरुष अभ्यर्थियों की अलग-अलग चेकिंग हुई।
परीक्षा केंद्र के भीतर केवल प्रवेश पत्र, आईडी और पेन के साथ अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। सीसीटीवी कैमरे के बीच 9.30 बजे से प्रथम पाली की परीक्षा शुरू करा दी गई। यह दो घंटे चली। कुल 15 केंद्रों पर 5856 परीक्षार्थियों में से 2864 ही उपस्थित हुए। जबकि 2992 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा तीन घंटे बाद 2:30 से 4:30 बजे तक कराई गई। इसमें परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या और बढ़ गई। द्वितीय पाली में 3014 अभ्यर्थियाें ने परीक्षा छोड़ दी। 2842 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा में शामिल प्रशांत सिंह ने कहा कि प्रश्नपत्र में इस बार कठिन सवाल पूछे गए थे। सामान्य हिंदी, विज्ञान, सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न काफी उलझाऊ थे। फिर भी पेपर संतोषजनक रहा है। परीक्षा के दौरान डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनंदन, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, प्रभारी डीआईओएस उदय भान, बीएसए अनूप कुमार समेत कई अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। दोनों पालियों की परीक्षा में सख्ती के चलते कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली।

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होनी थी। इसके एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस फोर्स, कक्ष निरीक्षक, केंद्र प्रभारी ड्यूटी पर मुस्तैद हो गए। परीक्षा केंद्रों के आसपास दूरदराज से आए अभ्यर्थी और उनके अभिभावक भी पहुंच गए। 8:30 बजे से अभ्यर्थियों की तलाशी शुरू कर दी गई। केंद्रों के बाहर मेटल डिटेक्टर से पहले चेकिंग की गई। इसके बाद महिला-पुरुष अभ्यर्थियों की अलग-अलग चेकिंग हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा केंद्र के भीतर केवल प्रवेश पत्र, आईडी और पेन के साथ अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। सीसीटीवी कैमरे के बीच 9.30 बजे से प्रथम पाली की परीक्षा शुरू करा दी गई। यह दो घंटे चली। कुल 15 केंद्रों पर 5856 परीक्षार्थियों में से 2864 ही उपस्थित हुए। जबकि 2992 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा तीन घंटे बाद 2:30 से 4:30 बजे तक कराई गई। इसमें परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या और बढ़ गई। द्वितीय पाली में 3014 अभ्यर्थियाें ने परीक्षा छोड़ दी। 2842 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा में शामिल प्रशांत सिंह ने कहा कि प्रश्नपत्र में इस बार कठिन सवाल पूछे गए थे। सामान्य हिंदी, विज्ञान, सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न काफी उलझाऊ थे। फिर भी पेपर संतोषजनक रहा है। परीक्षा के दौरान डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनंदन, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, प्रभारी डीआईओएस उदय भान, बीएसए अनूप कुमार समेत कई अधिकारी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। दोनों पालियों की परीक्षा में सख्ती के चलते कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली।
परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर बाहर निकलते डीएम, एसपी।