{"_id":"6914e643992c6a1ea5084922","slug":"elderly-man-dies-under-suspicious-circumstances-basti-news-c-207-1-sgkp1006-147553-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंडेरवा। थाना क्षेत्र के ग्राम बिहरा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की बेटी ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, प्रीति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार 11 नवंबर की शाम करीब 6 बजे उनके पिता मस्तराम चौधरी (65) का गांव के ही छोटू (25) से विवाद हुआ था। इसके बाद पिता की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल बस्ती ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। जब वह पिता को लेकर घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में देर रात करीब 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव पर किसी प्रकार की जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। संवाद
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, प्रीति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार 11 नवंबर की शाम करीब 6 बजे उनके पिता मस्तराम चौधरी (65) का गांव के ही छोटू (25) से विवाद हुआ था। इसके बाद पिता की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल बस्ती ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। जब वह पिता को लेकर घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में देर रात करीब 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव पर किसी प्रकार की जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। संवाद