{"_id":"6914e65b981294f84d0cb993","slug":"no-transformer-no-electricity-connection-electricity-bill-of-lakhs-basti-news-c-207-1-sgkp1006-147554-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: ट्रांसफार्मर न बिजली कनेक्शन, लाखों का आया बिजली बिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: ट्रांसफार्मर न बिजली कनेक्शन, लाखों का आया बिजली बिल
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कलवारी। कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के शंकरपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले विशेनपुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही का अनोखा मामला सामने आया है। गांव के प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय में न तो अब तक ट्रांसफार्मर लगा है, न ही बिजली की लाइन खींची गई, फिर भी लाखों रुपये के बिजली बिल जारी कर दिए गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय कर्मचारियों ने बिना लाइन और मीटर लगाए फर्जी कनेक्शन दर्ज कर दिया है। गांव में कहीं भी स्ट्रीट लाइट तक नहीं लगी है, फिर भी उसके नाम पर भी बिल भेजा गया है। प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पंचायत भवन के नाम पर 44,153, सामुदायिक शौचालय पर 52,124 और स्ट्रीट लाइट के नाम पर 1,38,380 रुपये का बिल आया है। विद्यालय का बिल अलग है, कुल मिलाकर लगभग तीन लाख रुपये का बिल जारी हुआ है।
अवर अभियंता मनीष सिंह ने बताया कि यह कनेक्शन लगभग डेढ़ वर्ष पहले हुआ था। वे हाल ही में कार्यभार संभाले हैं, और मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय कर्मचारियों ने बिना लाइन और मीटर लगाए फर्जी कनेक्शन दर्ज कर दिया है। गांव में कहीं भी स्ट्रीट लाइट तक नहीं लगी है, फिर भी उसके नाम पर भी बिल भेजा गया है। प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पंचायत भवन के नाम पर 44,153, सामुदायिक शौचालय पर 52,124 और स्ट्रीट लाइट के नाम पर 1,38,380 रुपये का बिल आया है। विद्यालय का बिल अलग है, कुल मिलाकर लगभग तीन लाख रुपये का बिल जारी हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवर अभियंता मनीष सिंह ने बताया कि यह कनेक्शन लगभग डेढ़ वर्ष पहले हुआ था। वे हाल ही में कार्यभार संभाले हैं, और मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।