{"_id":"6914e7a37bb96d28bb0f30ab","slug":"indecent-behavior-with-cmo-office-employee-basti-news-c-207-1-bst1005-147543-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी से अभद्रता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी से अभद्रता
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। सीएमओ कार्यालय के एक कर्मचारी के साथ एक मनबढ़ की ओर से अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। जरूरी कागजात फाड़ने और अपशब्द कहने का भी आरोप है। नाराज अन्य कर्मियों ने सीएमओ से मामले में पुलिसिया कार्रवाई की मांग की है।
सीएमओ कार्यालय के चपरासी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि बुधवार को एक युवक आया और कागजात मांगने लगा। न देने पर गाली-गलौज करने लगा और अशब्द कहा। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की। वहीं सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने को दिए पत्र में राधेश्याम ने बताया कि डिस्पैच लिपिक ने डाक बांटने के लिए कागजात दिए थे। डाक बांटकर आए तो लबनापार का एक व्यक्ति पहुंच कर एक फाइल से कागजात की मांग किया।
मना करने पर अपशब्द कहते हुए अभद्रता की। कागजात को भी फाड़ दिया। मारने-पीटने पर आमादा हो गया। इस घटना से कार्यालय के कर्मियों से भय व्याप्त हो गया है। सभी कर्मियों ने सीएमओ से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
अनिल कुमार, आंनद कुमार, विजय सिंंह, चंद्र प्रकाश, रजत कुमार, आयुष श्रीवास्तव, प्रेम बहादुर सिंह, गरिमा ने प्रार्थना पत्र हस्ताक्षर करके कार्रवाई की मांग की है। संवाद
Trending Videos
सीएमओ कार्यालय के चपरासी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि बुधवार को एक युवक आया और कागजात मांगने लगा। न देने पर गाली-गलौज करने लगा और अशब्द कहा। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की। वहीं सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने को दिए पत्र में राधेश्याम ने बताया कि डिस्पैच लिपिक ने डाक बांटने के लिए कागजात दिए थे। डाक बांटकर आए तो लबनापार का एक व्यक्ति पहुंच कर एक फाइल से कागजात की मांग किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मना करने पर अपशब्द कहते हुए अभद्रता की। कागजात को भी फाड़ दिया। मारने-पीटने पर आमादा हो गया। इस घटना से कार्यालय के कर्मियों से भय व्याप्त हो गया है। सभी कर्मियों ने सीएमओ से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
अनिल कुमार, आंनद कुमार, विजय सिंंह, चंद्र प्रकाश, रजत कुमार, आयुष श्रीवास्तव, प्रेम बहादुर सिंह, गरिमा ने प्रार्थना पत्र हस्ताक्षर करके कार्रवाई की मांग की है। संवाद