{"_id":"68e9f7b80d8e37db0206285f","slug":"farmer-dies-after-coming-in-contact-with-high-tension-line-in-basti-he-had-gone-to-the-field-to-cut-grass-2025-10-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कटिया ले ली जान!: खेत में घास काटने गया था किसान, HT लाइन के संपर्क में आने से मौत- जानिए कैसे हो रही आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कटिया ले ली जान!: खेत में घास काटने गया था किसान, HT लाइन के संपर्क में आने से मौत- जानिए कैसे हो रही आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 11 Oct 2025 11:52 AM IST
सार
गौर थाना क्षेत्र के मेहदिया राम दत्त गांव निवासी राम गोविंद पाल 70 पुत्र धनराज रोज की तरह शनिवार की सुबह बढ़या गांव के सिवान में बभनान-हलुवा मार्ग के पटरी किनारे जानवरों के लिए हरा चारा लाने गए थे। अभी वह सड़क की पटरी से खेत में उतर रहे थे कि झाड़ियां में एलटी लाइन के संपर्क में आ गए।
विज्ञापन
मृतक के घर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
जानवरों के लिए हरा चारा लाने दूसरे गांव के सिवान में गये किसान की विद्युत की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उनकी मौत विद्युत से हुई है। बताया कि वह एलटी के आर्थिक तार के चपेट मे आ गये जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। बाद में सूचना मिलने पर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तार को हटा दिए। परिजनों ने डायल 112 सहित गौर पुलिस को सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार गौर थाना क्षेत्र के मेहदिया राम दत्त गांव निवासी राम गोविंद पाल 70 पुत्र धनराज रोज की तरह शनिवार की सुबह बढ़या गांव के सिवान में बभनान-हलुवा मार्ग के पटरी किनारे जानवरों के लिए हरा चारा लाने गए थे। अभी वह सड़क की पटरी से खेत में उतर रहे थे कि झाड़ियों में एचटी लाइन के संपर्क में आ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके दाहिने पैर का पंजा जल गया है। दिवंगत के पुत्र शिव कुमार ने बताया कि वह कोटेदार के घर राशन लेने गए थे, वहीं उन्हें सूचना मिली तो घटना स्तर पर पहुंचे पिता को देखा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बताया कि 11 हजार की लाइन ऊपर से गई है और उसी पोल के नीचे दो तार जोड़कर बिजली संचालित की जा रही है।
इसी का एक तार टूटकर नीचे खेत में गिरा था, जिसके संपर्क में पिता आ गए और ये हादसा हो गया। सूचना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी तार को हटाने में जुट गए हैं। वहीं, डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। दिवंगत की पत्नी का लालमती ने बताया कि पति की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई।
बिजली निगम गौर उपकेंद्र के अवर अभियंता अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जहां घटना हुई आरओडब्लू है। विवादित होने के चलते वहां केबलीकारण नहीं हुआ। बताया कि आसपास के लोग मोटर से सिंचाई के लिए पोल के नीचे से विद्युत सप्लाई ले गए थे। जिससे घटना घटी है। बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
