{"_id":"691cd7e9b9d317215204ff13","slug":"farmers-said-they-are-not-getting-urea-officials-said-the-problem-will-be-resolved-soon-basti-news-c-207-1-bst1006-147958-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: किसानों ने कहा-नहीं मिल रही यूरिया, अधिकारी बोले-जल्द दूर होगी समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: किसानों ने कहा-नहीं मिल रही यूरिया, अधिकारी बोले-जल्द दूर होगी समस्या
विज्ञापन
विज्ञापन
बनकटी। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बनकटी के राजकीय बीज गोदाम समेत सहज जन सेवा केंद्र एवं साधन सहकारी समितियों को निरीक्षण कर खाद-बीज की उपलब्धता की जांच की। इस दौरान किसानों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में यूरिया की किल्लत है। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी यह समस्या दूर कर दी जाएगी।
कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता आशीष श्रीवास्तव ने टीमों के साथ मंगलवार को बनकटी के राजकीय बीज गोदाम, सहज जन सेवा केंद्र व साधन सहकारी समितियों पहुंचे और खाद-बीज की उपलब्धता की जांच की। उप कृषि निदेशक ने राजकीय कृषि गोदाम के प्रभारी को सुबह नौ बजे से खाद-बीज के वितरण के निर्देश दिए। चित्राखोर गंगौरी साधन सहकारी समिति पर पांच बोरी एमपीके खाद मिली। जबकि यूरिया उपलब्ध नहीं थी।
उधर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता आशीष श्रीवास्तव ने महथा सजहरा सहित महादेवा क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों का निरीक्षण कर खाद-बीज की उपलब्धता की जांच की।.
अभिलेख मिले अपूर्ण, विक्रेता को थमाया नोटिस
कृषि विभाग के अधिकारियों ने कई मंगलवार को कई खाद-बीज के गोदामों और बीज भंडारों का निरीक्षण किया। मौर्य बीज भंडार गौर से चार नमूने गेहूं के तथा एक नमूना मेथी के लिए गए। इसके बीज व्यवसाय से संबंधित अभिलेख त्रुटि पूर्ण पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। राम हिमाचल वर्मा उर्वरक केंद्र के अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर उन्हें भी नोटिस जारी किया गया।
Trending Videos
कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता आशीष श्रीवास्तव ने टीमों के साथ मंगलवार को बनकटी के राजकीय बीज गोदाम, सहज जन सेवा केंद्र व साधन सहकारी समितियों पहुंचे और खाद-बीज की उपलब्धता की जांच की। उप कृषि निदेशक ने राजकीय कृषि गोदाम के प्रभारी को सुबह नौ बजे से खाद-बीज के वितरण के निर्देश दिए। चित्राखोर गंगौरी साधन सहकारी समिति पर पांच बोरी एमपीके खाद मिली। जबकि यूरिया उपलब्ध नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता आशीष श्रीवास्तव ने महथा सजहरा सहित महादेवा क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों का निरीक्षण कर खाद-बीज की उपलब्धता की जांच की।.
अभिलेख मिले अपूर्ण, विक्रेता को थमाया नोटिस
कृषि विभाग के अधिकारियों ने कई मंगलवार को कई खाद-बीज के गोदामों और बीज भंडारों का निरीक्षण किया। मौर्य बीज भंडार गौर से चार नमूने गेहूं के तथा एक नमूना मेथी के लिए गए। इसके बीज व्यवसाय से संबंधित अभिलेख त्रुटि पूर्ण पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। राम हिमाचल वर्मा उर्वरक केंद्र के अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर उन्हें भी नोटिस जारी किया गया।