{"_id":"692f464d7b51c1c52f0a5c2c","slug":"on-the-6th-575-couples-will-take-the-seven-vows-together-basti-news-c-207-1-bst1005-148822-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: छह को 575 जोड़े एक साथ लेंगे सात फेरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: छह को 575 जोड़े एक साथ लेंगे सात फेरे
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले के 575 जोडों को परिणय बंधन में बांधने की तैयारी है। यह आयोजन छह दिसंबर को हर्रैया रामरेखा मंदिर से शुरू होगा।
सामूहिक विवाह को संपन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। भोजन के लिए पंडाल बनाया जाएगा। वहीं पेयजल, प्रकाश, उपहार आदि के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पोर्टल पर करीब 1200 लोगों ने पंजीकरण कराया है।
पंजीकृत जोड़ों के सापेक्ष प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर सामूहिक विवाह कराया जाएगा, जिसमें एक हजार पात्र मिले, जिसमें से जनपद को 575 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार की आय रुपये तीन लाख वार्षिक निर्धारित है। संवाद
Trending Videos
सामूहिक विवाह को संपन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। भोजन के लिए पंडाल बनाया जाएगा। वहीं पेयजल, प्रकाश, उपहार आदि के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पोर्टल पर करीब 1200 लोगों ने पंजीकरण कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजीकृत जोड़ों के सापेक्ष प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर सामूहिक विवाह कराया जाएगा, जिसमें एक हजार पात्र मिले, जिसमें से जनपद को 575 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार की आय रुपये तीन लाख वार्षिक निर्धारित है। संवाद