{"_id":"692f463e7b051c03470977e4","slug":"registration-done-in-electricity-bill-camp-basti-news-c-207-1-bst1001-148814-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: बिजली बिल शिविर में कराया पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: बिजली बिल शिविर में कराया पंजीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। विद्युत निगम की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बिल राहत शिविर का आयोजन किया गया। उपकेंद्रों से लेकर सार्वजनिक जगहों पर आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे।
विद्युत वितरण खंड तृतीय (ग्रामीण) के तहत विभिन्न स्थानों पर बिजली बिल राहत योजना का कैंप लगाया गया। कुल 174 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया। ओड़वारा उपकेंद्र के उपभोक्ता रामदीन ने 1.2 लाख, महरीपुर के झिनकू राम चौधरी 88 हजार, मंझरिया विक्रम के चंद्र प्रकाश को 78 हजार रुपये की छूट प्रदान की गई। 100 प्रतिशत ब्याज और मूलधन में 25 प्रतिशत तक छूट पाकर उपभोक्ता भी खुश है। एक्सईएन सुधांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर छूट अनुमन्य है। यदि बिजली उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं लेंगे तो समयावधि बीतने के बाद उनसे कड़ाई से बकाया बिजली बिल वसूल किया जाएगा।
वहीं हर्रैया एक्सईएन अजय मौर्य के नेतृत्व में दुबौलिया, श्रृगीनारी, बभनान, विक्रमजोत, हरैया (ग्रामीण व तहसील), मखौडा, एकडेंगवा सहित 10 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया है।
Trending Videos
विद्युत वितरण खंड तृतीय (ग्रामीण) के तहत विभिन्न स्थानों पर बिजली बिल राहत योजना का कैंप लगाया गया। कुल 174 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया। ओड़वारा उपकेंद्र के उपभोक्ता रामदीन ने 1.2 लाख, महरीपुर के झिनकू राम चौधरी 88 हजार, मंझरिया विक्रम के चंद्र प्रकाश को 78 हजार रुपये की छूट प्रदान की गई। 100 प्रतिशत ब्याज और मूलधन में 25 प्रतिशत तक छूट पाकर उपभोक्ता भी खुश है। एक्सईएन सुधांशु श्रीवास्तव ने कहा कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर छूट अनुमन्य है। यदि बिजली उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं लेंगे तो समयावधि बीतने के बाद उनसे कड़ाई से बकाया बिजली बिल वसूल किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं हर्रैया एक्सईएन अजय मौर्य के नेतृत्व में दुबौलिया, श्रृगीनारी, बभनान, विक्रमजोत, हरैया (ग्रामीण व तहसील), मखौडा, एकडेंगवा सहित 10 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया है।