{"_id":"697cfff6e49e66e17a02e967","slug":"only-six-directors-attended-the-meeting-basti-news-c-207-1-bst1006-152246-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: बैठक में सिर्फ छह निदेशक पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: बैठक में सिर्फ छह निदेशक पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंडेरवा। सहकारी गन्ना विकास समिति मुंडेरवा की बैठक में 12 में सिर्फ छह ही निदेशक पहुंचे। बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने खाद वितरण का मुद्दा भी उठाया। निदेशक हरिशंकर पांडेय ने कहा कि जब किसानों को खाद की जरूरत होती है, तब नहीं मिलती है।
उन्होंने कहा कि समिति के सचिव डाॅ. रामफल सिंह की लापरवाही सेपरिवहन और ढुलाई के खर्च को लेकर यूरिया व डीएपी दो महीने बाद आई। इससे किसानों को समय से खाद उपलब्ध नहीं हो पाती है। किसान बाजार से ब्लैक में खाद लेने को मजबूर होते हैं। जिला गन्ना अधिकारी अंगद सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किसान 94184 बीज का गन्ना बोते हैं। इसमें बदलाव जरूरी है।
बैठक में चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक रवींद्र धर द्विवेदी ने चीनी मिल क्षेत्र के 1920 गांवों के गन्ना किसानों के लिए अनुदान सहित अन्य मदद के लिए एक करोड़ 29 लाख रुपये का बजट दिया है। संवाद
Trending Videos
उन्होंने कहा कि समिति के सचिव डाॅ. रामफल सिंह की लापरवाही सेपरिवहन और ढुलाई के खर्च को लेकर यूरिया व डीएपी दो महीने बाद आई। इससे किसानों को समय से खाद उपलब्ध नहीं हो पाती है। किसान बाजार से ब्लैक में खाद लेने को मजबूर होते हैं। जिला गन्ना अधिकारी अंगद सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किसान 94184 बीज का गन्ना बोते हैं। इसमें बदलाव जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक रवींद्र धर द्विवेदी ने चीनी मिल क्षेत्र के 1920 गांवों के गन्ना किसानों के लिए अनुदान सहित अन्य मदद के लिए एक करोड़ 29 लाख रुपये का बजट दिया है। संवाद
