{"_id":"572a47f84f1c1bfa525cea99","slug":"race","type":"story","status":"publish","title_hn":"तेज दौड़े आदर्श, सृष्टि और विवेक अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तेज दौड़े आदर्श, सृष्टि और विवेक अव्वल
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 05 May 2016 12:35 AM IST
विज्ञापन
सेंट्रल एकेडमी मे दौड प्रतियोगिता मे छात्राओं को किया गया पुरस्कृत।
- फोटो : रमेश मिश्र
विज्ञापन
बस्ती। सेंट्रल एकेडमी में बुधवार को 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य एके श्रीवास्तव ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि शिक्षा के साथ ही साथ प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की बौद्धिक और शारीरिक क्षमता के विकास का ध्यान दिया जाता है।
छात्र वर्ग में आदर्श पांडेय (प्रेप) प्रथम, आरव (केजी) द्वितीय और आदर्श निषाद (केजी) तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में सृष्टि (प्रेप) प्रथम, आद्या (केजी) द्वितीय और आरुषि (प्रेप) तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा एक से पांच तक के छात्रों में विवेक (चार) प्रथम, आशीष (चार) द्वितीय और नवीन (कक्षा तीन) को तृतीय स्थान मिला।
इसी प्रकार छात्रा वर्ग में कुमारी प्रगति (चार) प्रथम, प्रिया (पांच) द्वितीय और वर्तिका (कक्षा दो) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा छह से नौ के बीच हुई बालक वर्ग की प्रतियोगिता में आरिफ (छह) प्रथम, अमर (छह) द्वितीय और अंकित (कक्षा छह) को तीसरा स्थान मिला। जबकि बालिका वर्ग में छवि (आठवीं) प्रथम, अंशिका (छठी) द्वितीय और कक्षा आठ की पूजा को तीसरा स्थान मिला है। आयोजन में रिचा दुबे, शिखा मिश्रा, संत कुमार और आबिद अरशद का योगदान रहा।
क्विज में शांति हाउस फर्स्ट ः सरला सीनियर सेकेंड्री एकेडमी में बुधवार को सरला क्विज 2016 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 150 अंक लेकर शांति हाउस ने बाजी मारी। जबकि 85 अंकों के साथ शक्ति हाउस दूसरे और 75 अंकों के साथ समृद्धि हाउस की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य एसके मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत कर शाबासी दी। संचालन अध्यापक शरद सिंह और ज्योति वर्मा ने तथा स्कोरिंग नीरज शुक्ला ने की। शिक्षक पंकज सिंह, अरुण शर्मा, भूपेंद्र त्रिपाठी, शुभेंदु सिंह, विकास चतुर्वेदी आदि रहे।
Trending Videos
छात्र वर्ग में आदर्श पांडेय (प्रेप) प्रथम, आरव (केजी) द्वितीय और आदर्श निषाद (केजी) तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में सृष्टि (प्रेप) प्रथम, आद्या (केजी) द्वितीय और आरुषि (प्रेप) तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा एक से पांच तक के छात्रों में विवेक (चार) प्रथम, आशीष (चार) द्वितीय और नवीन (कक्षा तीन) को तृतीय स्थान मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार छात्रा वर्ग में कुमारी प्रगति (चार) प्रथम, प्रिया (पांच) द्वितीय और वर्तिका (कक्षा दो) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा छह से नौ के बीच हुई बालक वर्ग की प्रतियोगिता में आरिफ (छह) प्रथम, अमर (छह) द्वितीय और अंकित (कक्षा छह) को तीसरा स्थान मिला। जबकि बालिका वर्ग में छवि (आठवीं) प्रथम, अंशिका (छठी) द्वितीय और कक्षा आठ की पूजा को तीसरा स्थान मिला है। आयोजन में रिचा दुबे, शिखा मिश्रा, संत कुमार और आबिद अरशद का योगदान रहा।
क्विज में शांति हाउस फर्स्ट ः सरला सीनियर सेकेंड्री एकेडमी में बुधवार को सरला क्विज 2016 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 150 अंक लेकर शांति हाउस ने बाजी मारी। जबकि 85 अंकों के साथ शक्ति हाउस दूसरे और 75 अंकों के साथ समृद्धि हाउस की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य एसके मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत कर शाबासी दी। संचालन अध्यापक शरद सिंह और ज्योति वर्मा ने तथा स्कोरिंग नीरज शुक्ला ने की। शिक्षक पंकज सिंह, अरुण शर्मा, भूपेंद्र त्रिपाठी, शुभेंदु सिंह, विकास चतुर्वेदी आदि रहे।