{"_id":"69236d4188d21b786101bcd0","slug":"electricity-consumers-were-made-aware-by-making-announcements-basti-news-c-207-1-bst1006-148265-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: मुनादी कर बिजली उपभोक्ताओं को किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: मुनादी कर बिजली उपभोक्ताओं को किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बभनान। बिजली निगम ने उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी योजना शुरू की है। बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से शुरू होकर 28 फरवरी तक तीन चरणों में लागू रहेगी। योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों पर सरचार्ज में सौ प्रतिशत तक की छूट और मूलधन में 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
योजना के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को बभनान उपकेंद्र के अवर अभियंता राजकिशोर सिंह ने कर्मचारियों के साथ बाजार का भ्रमण कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया और योजना के बारे में जानकारी दी। योजना के दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता और एक किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ता का एकमुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। इस मौके पर लाइनमैन डब्लू सिंह, हनुमान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
योजना के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को बभनान उपकेंद्र के अवर अभियंता राजकिशोर सिंह ने कर्मचारियों के साथ बाजार का भ्रमण कर उपभोक्ताओं को जागरूक किया और योजना के बारे में जानकारी दी। योजना के दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता और एक किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ता का एकमुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। इस मौके पर लाइनमैन डब्लू सिंह, हनुमान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन