सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Basti News ›   A 25,000-pound rewardee and inter-district gang leader was arrested in an encounter and was shot in the leg.

Basti News: 25 हजार का इनामी और अंतरजनपदीय गिरोह का सरगना मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:52 AM IST
विज्ञापन
A 25,000-pound rewardee and inter-district gang leader was arrested in an encounter and was shot in the leg.
विज्ञापन
बस्ती। 25 हजार रुपये के इनामी और अंतर जनपदीय गिरोह का सरगना जिला लखीमपुर खीरी के थाना फरधान के देवकली निवासी संजीत को कलवारी, सदर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने रविवार की दोपहर में करीब दो बजे मांझा खुर्द में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके दहिने पैर में घुटने के पास गोली लगी है। उसके गिरोह के दो गुर्गे लखीमपुर खीरी के थाना रेहरिया के साहबगंज कॉलोनी निवासी मंजीत और विक्रांत भी गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि, इनकी गिरफ्तारी अलग-अलग जगह से हुई है।
Trending Videos


पुलिस लाइंस के सभागार में रविवार को चेन स्नैचिंग व एटीएम फ्राड गिराेह का पर्दाफाश करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्याम कांत ने बताया कि कार्रवाई दो चरणों में की गई। पहले चरण में गिरोह के गुर्गे मंजीत कुमार को सुबह करीब सात बजे टांडा–कलवारी रोड के डकही मोड़ के पास से दबोचा गया, जबकि विक्रांत को लखीपुर से गिरफ्तार किया गया। वहीं गिरोह का सरगना संजीत को दोपहर दो बजे मांझा खुर्द गांव के सरयू नदी के किनारे झाड़ियों में पुलिस मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस टीम ने गोली लगने के बाद आरोपी को सीएचसी बहादुरपुर ले गई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई दो साेने की चेन, तीन तमंचे, कारतूस, 2620 नकद और दो बाइक भी बरामद किया। गिरोह बस्ती, महाराजगंज, आजमगढ़ और लखीमपुर खीरी में सक्रिय था। एएसपी ने बताया कि 10 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के कटरा चुंगी के पास एक महिला से चेन छीनी गई थी। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों व सीसीटीवी की मदद से पुलिस इस गिरोह तक पहुंच सकी।
एएसपी के अनुसार, गिरोह के अन्य गुर्गों की भी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई और खुलासों की उम्मीद है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी संजीत पर लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, महाराजगंज और बस्ती जिले में एक दर्जन केस दर्ज हैं।

------------

डेबिट कार्ड बदलकर रुपये निकालने के तीन मामले में थे वांछित

कलवारी। थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में डेबिट बदलकर रुपये निकालने के तीन घटनाओं में आरोपी वांछित थे। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। बेइली निवासी चंद्रभूषण ने 21 जून पुलिस से शिकायत की थी कि डेबिट कार्ड बदलकर उनके खाते से 27,500 रुपये जालसाज ने निकल लिए हैं। भिवसा निवासी दुर्गेश ने नौ नवंबर को डेबिट कार्ड बदलकर 37,800 रुपये तथा गंग ऊपुर निवासी जगदीश नारायण ने आरोप लगाया था कि 16 अक्तूबर को उसका डेबिट कार्ड कुसौरा में बदलकर 1,54,000 रुपये निकल गए हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed