{"_id":"682dba1b7327c689220e4ba8","slug":"radhika-was-murdered-in-basti-s-pandey-bazaar-because-of-a-one-sided-love-affair-2025-05-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Basti News:एक तरफा इश्क की भेंट चढ़ गई राधिका...हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार- आखिर कैसे खुली हत्या की कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News:एक तरफा इश्क की भेंट चढ़ गई राधिका...हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार- आखिर कैसे खुली हत्या की कहानी
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 21 May 2025 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
एसपी ने बताया कि एक हफ्ते पहले गौशाला में काम करने आई राधिका से एसबीआई पांडेय बाजार में सफाई कर्मचारी का काम करने वाला आरोपी मनोज प्रेम करने लगा था। उसने कई बार राधिका को प्रपोज किया लेकिन उसने नकार दिया। मंगलवार को सुबह करीब छह बजे राधिका को उसने खंडहरनुमा मकान में जाते देखा।

मुठभेड़ में गिरफ्तार घायल बदमाश
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पुरानी बस्ती क्षेत्र के पांडेय बाजार में राधिका की हत्या एक तरफा प्रेम प्रसंग का नतीजा निकला। बैंक में सफाई कर्मचारी का काम करने वाले आरोपी मनोज यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उसके दाहिने घुटने के नीचे गोली लगी है। एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइंस स्थित सभगार में प्रेसवार्ता के दौरान पूरे प्रकरण का खुलासा किया।

Trending Videos
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर एसपी ने बताया कि एक हफ्ते पहले गौशाला में काम करने आई राधिका से एसबीआई पांडेय बाजार में सफाई कर्मचारी का काम करने वाला आरोपी मनोज प्रेम करने लगा था। उसने कई बार राधिका को प्रपोज किया लेकिन उसने नकार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को सुबह करीब छह बजे राधिका को उसने खंडहरनुमा मकान में जाते देखा। पीछे-पीछे मनोज भी खंडहर में पहुंच गया। उसने देखा कि राधिका नित्यक्रिया कर रही थी मगर इसे देखकर उठकर खड़ी हो गई। मनोज ने उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की मगर वह विरोध करती रही।
इस पर झुंझलाकर उसने पास में पड़ी ईंट उठाकर राधिका के ललाट पर मार दिया। जिससे वह गिरी और उसकी तत्काल मौत हो गई। इसके बाद उसने साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को खींचकर दीवार के किनारे छोटे से गड्ढे में डाल दिया। वहां पड़ी लकड़ियां और घास फूस ऊपर डालकर आग लगा दिया। इसके बाद पीछे के रास्ते सड़क पर आ गया। वहां आसपास तब तक टहलता रहा, जब तक अंदर से धुआं उठना बंद नहीं हो गया। इसके बाद अपने घर चला गया।
इस पर झुंझलाकर उसने पास में पड़ी ईंट उठाकर राधिका के ललाट पर मार दिया। जिससे वह गिरी और उसकी तत्काल मौत हो गई। इसके बाद उसने साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को खींचकर दीवार के किनारे छोटे से गड्ढे में डाल दिया। वहां पड़ी लकड़ियां और घास फूस ऊपर डालकर आग लगा दिया। इसके बाद पीछे के रास्ते सड़क पर आ गया। वहां आसपास तब तक टहलता रहा, जब तक अंदर से धुआं उठना बंद नहीं हो गया। इसके बाद अपने घर चला गया।
यह थी घटना
संतकबीरनगर जिले के दुधारा थानाक्षेत्र के बिजयी देवरिया निवासी राधिका पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पांडेय बाजार निवासी रामप्रकाश गुप्ता उर्फ रामू की लोहिया डेयरी की गौशाला में करीब एक सप्ताह पूर्व काम करने के लिए आई थी। उसके साथ उसकी बहन भी रहती थी। राधिका की बहन की शादी उसके देवर से हुई है।
यानी उसके पति के दोनों भाई आपस में साढू भी हैं। राधिका का पति दिल्ली में नौकरी करता है। गौशाला के पास ही राम प्रकाश का मकान है। राम प्रकाश के परिवार का ही एक पुराना शटर लगा मकान स्थित है, जो वर्तमान में खंडहर बन चुका है। जिसे एक तरह से कूड़ेदान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे आसपास के लोगों ने खंडहर से धुंआ निकलता देखा तो आवाक रह गए। लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। अंदर जाकर देखा तो एक युवती का जला हुआ शव पड़ा हुआ था।
संतकबीरनगर जिले के दुधारा थानाक्षेत्र के बिजयी देवरिया निवासी राधिका पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पांडेय बाजार निवासी रामप्रकाश गुप्ता उर्फ रामू की लोहिया डेयरी की गौशाला में करीब एक सप्ताह पूर्व काम करने के लिए आई थी। उसके साथ उसकी बहन भी रहती थी। राधिका की बहन की शादी उसके देवर से हुई है।
यानी उसके पति के दोनों भाई आपस में साढू भी हैं। राधिका का पति दिल्ली में नौकरी करता है। गौशाला के पास ही राम प्रकाश का मकान है। राम प्रकाश के परिवार का ही एक पुराना शटर लगा मकान स्थित है, जो वर्तमान में खंडहर बन चुका है। जिसे एक तरह से कूड़ेदान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे आसपास के लोगों ने खंडहर से धुंआ निकलता देखा तो आवाक रह गए। लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। अंदर जाकर देखा तो एक युवती का जला हुआ शव पड़ा हुआ था।