सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Basti News ›   Saryu has come below the warning point

Basti News: चेतावनी बिंदु से भी नीचे आ गई सरयू

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 14 Aug 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
Saryu has come below the warning point
संदलपुर में जलस्तर कम होने के बाद आबादी क्षेत्र में पसरा कीचड़  और नदी की धारा।
विज्ञापन
विक्रमजोत। सरयू नदी का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। इसके चलते तटवर्ती गांवों से पानी खिसकने लगा है। लेकिन, गंदगी, कीचड़ और कटान से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। बाढ़ प्रभावित गांवों से बाढ़ का पानी हटने के बाद संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है। क्योंकि झाड़- झंखाड़ एवं घास पानी डूबे रहने के कारण सड़ने लगे हैं। इनसे दुर्गंध उठने के साथ जल जनित कीटाणु भी पनप रहे हैं। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के जलकर्मी बलराम ने बताया कि बुधवार को शाम 4 बजे नदी का जलस्तर 92.54 मीटर पहुंच गया है। यह खतरे के निशान 92.73 से 92 सेमी और चेतावनी बिंदु से 19 सेमी नीचे है। अपस्ट्रीम में नदी लगातार स्थिर बताई जा रही है। जलस्तर में कमी होने से विक्रमजोत विकास क्षेत्र में नदी का पानी अपने करारों से नीचे आ गया है। जिससे लोगों ने फिलहाल बाढ़ से राहत की सांस ली है। जलस्तर कम होने से कटान का खतरा बढ़ गया है। नदी अब दलदल हो चुकी जमीनों का कटान करना शुरू कर दी है। विक्रमजोत विकास क्षेत्र के अर्जुनपुर, माझा किता अव्वल, कल्यानपुर के पड़ाव आदि जगहों पर पानी उतरने के बाद हल्की कटान हो रही है। वहीं कीचड़ व सड़न की वजह से भी परेशानी बढ़ी हुई है। लोगों का कहना है कि अभी तक मेडिकल टीम द्वारा न तो दवाइयों की व्यवस्था की गई है और न ही संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़कांव व फागिंग कराई गई है। बाढ़ खंड लगातार एलवी व बीडी तटबंध के संवेदनशील जगहों की निगरानी में जुटा हुआ है। संवाद
loader
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed