{"_id":"67c6ec537383b451e60131f9","slug":"the-body-of-a-girl-who-went-missing-in-the-colony-on-the-day-of-shivratri-was-found-floating-in-the-river-2025-03-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Basti News: शिवरात्रि के दिन से लापता थी किशोरी, नदी में तैरता मिला शव- ऐसे हुई जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: शिवरात्रि के दिन से लापता थी किशोरी, नदी में तैरता मिला शव- ऐसे हुई जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 04 Mar 2025 05:34 PM IST
विज्ञापन
सार
काजल 26 फरवरी की सुबह आठ बजे से लापता थी। वह महाशिवरात्रि के दिन करीमनगर स्थित पुराने घर में झाड़ू लगाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। काफी देर तक पता न चलने पर सूचना पुलिस को दी गई। उनकी तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

तैरता शव मिला
विज्ञापन
विस्तार
महाशिवरात्रि के दिन से लापता किशोरी का मंगलवार को सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली स्थित कुआनो नदी में उतराया शव मिला। कुछ देर में ग्रामीण जुट गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त 14 वर्षीय काजल मोदनवाल पुत्री राज मोदनवाल निवासी अमरौली शुमाली टोला करीमनगर के रूप में की गई।

Trending Videos
परिजनों के अनुसार, काजल 26 फरवरी की सुबह आठ बजे से लापता थी। वह महाशिवरात्रि के दिन करीमनगर स्थित पुराने घर में झाड़ू लगाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। काफी देर तक पता न चलने पर सूचना पुलिस को दी गई। उनकी तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह कुछ ग्रामीणों ने नदी में गिरे पेड़ में फंसा शव देखा। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने बताया कि शव को नदी से निकलवाकर पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।