{"_id":"68281a31a4c43a0d180c76d3","slug":"the-district-court-in-basti-ordered-the-attachment-of-dios-office-but-teacher-was-not-paid-even-after-order-2025-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: शिक्षक को भुगतान से रखा वंचित, DIOS भवन के कुर्की का आदेश- नोटिस चस्पा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: शिक्षक को भुगतान से रखा वंचित, DIOS भवन के कुर्की का आदेश- नोटिस चस्पा
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 17 May 2025 10:40 AM IST
विज्ञापन
सार
नेशनल इंटर कॉलेज हरैया के शिक्षक चंद्रशेखर सिंह ने जिला अदालत में वाद दाखिल किया था। न्यायालय से उनके पक्ष में आदेश हुआ था, जिसमें कॉलेज प्रबंध समिति और माध्यमिक शिक्षा विभाग को 14.38 लाख का भुगतान करना था।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बस्ती
- फोटो : स्त्रोत- सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
आदेश के बाद भी शिक्षक का भुगतान नहीं करने पर सख्त रुख अपनाते हुए जिला अदालत ने डीआईओएस कार्यालय को कुर्क करने का आदेश दिया है। शुक्रवार को कार्यालय पर कुर्की नोटिस चस्पा भी कर दिया गया। अब 90 दिन के भीतर आदेश का अनुपालन नहीं होने पर कार्यालय भवन समेत 2316 वर्ग मीटर भूमि की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Trending Videos
नेशनल इंटर कॉलेज हरैया के शिक्षक चंद्रशेखर सिंह ने जिला अदालत में वाद दाखिल किया था। न्यायालय से उनके पक्ष में आदेश हुआ था, जिसमें कॉलेज प्रबंध समिति और माध्यमिक शिक्षा विभाग को 14.38 लाख का भुगतान करना था। समय सीमा बीतने के बाद जब शिक्षक का बकाया भुगतान नहीं हुआ तो कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कुर्की का आदेश जारी कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला न्यायालय से संबंधित है। विभागीय उच्चाधिकारियों एवं जिला प्रशासन को पूरी जानकारी दे दी गई है। जैसा निर्देश मिलेगा, उसी अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी: जगदीश प्रसाद शुक्ल, डीआईओएस