{"_id":"697d008eb9d2eb64a403016a","slug":"there-is-no-dearth-of-talent-among-children-from-rural-areas-basti-news-c-207-1-bst1006-152251-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:33 AM IST
विज्ञापन
प्राथमिक विद्यालय मरहा मे बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित
विज्ञापन
नगर बाजार (बस्ती)। सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मरहा में वसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शुक्रवार को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर बच्चों के मुस्कान, आत्मविश्वास और उल्लास से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत, नृत्य, कविता पाठ एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया था। इन्हीं प्रस्तुतियों के आधार पर चयनित बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सहाय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होती हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अभिभावकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। अध्यापिका संगीता यादव, सुषमा सिंह, पंचायत सहायक मीना यादव, पंचायत कर्मी राम पूजन भारती, राम मिलन, संगीता देवी व रामसुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत, नृत्य, कविता पाठ एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया था। इन्हीं प्रस्तुतियों के आधार पर चयनित बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन की। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सहाय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होती हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अभिभावकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। अध्यापिका संगीता यादव, सुषमा सिंह, पंचायत सहायक मीना यादव, पंचायत कर्मी राम पूजन भारती, राम मिलन, संगीता देवी व रामसुंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
