{"_id":"6928a8091b6af53f400e23bf","slug":"two-day-basic-childrens-sports-meet-concludes-basti-news-c-207-1-sgkp1006-148502-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा का समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा का समापन
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंडेरवा। जूनियर हाई स्कूल अहरा में आयोजित दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा का बृहस्पतिवार को समापन हुआ। बनकटी ब्लॉक की 12 न्याय पंचायतों के विद्यालयों के बच्चों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम का समापन पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रियेश पाल (प्रीतू पाल) ने किया।
दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय सवर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान बोदवल और द्वितीय स्थान दीक्षापार के बच्चों ने प्राप्त किया। पीटी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा ने प्रथम स्थान हासिल किया। पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अहरा के बच्चों ने अपना दबदबा बनाए रखा। कबड्डी में अहरा प्रथम और आमंचादी के बच्चे द्वितीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव ने सभी छात्रों, शिक्षकों और प्रतिभागियों का आभार जताया। इस अवसर पर सुरेश गौड़, अभय सिंह यादव, अशोक मौर्या, शांति यादव, कृष्ण कांत त्रिपाठी, आशा त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, मुन्ना पांडेय और वीरेंद्र शुक्ल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय सवर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान बोदवल और द्वितीय स्थान दीक्षापार के बच्चों ने प्राप्त किया। पीटी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहरा ने प्रथम स्थान हासिल किया। पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अहरा के बच्चों ने अपना दबदबा बनाए रखा। कबड्डी में अहरा प्रथम और आमंचादी के बच्चे द्वितीय स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव ने सभी छात्रों, शिक्षकों और प्रतिभागियों का आभार जताया। इस अवसर पर सुरेश गौड़, अभय सिंह यादव, अशोक मौर्या, शांति यादव, कृष्ण कांत त्रिपाठी, आशा त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय, मुन्ना पांडेय और वीरेंद्र शुक्ल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संवाद