{"_id":"6962ab91eadb9fca1000751d","slug":"30000-withdrawn-from-asha-workers-account-after-asking-for-otp-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-137417-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: ओटीपी पूछकर आशा कार्यकर्ता के खाते से 30 हजार निकाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: ओटीपी पूछकर आशा कार्यकर्ता के खाते से 30 हजार निकाले
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के दयालपुर गांव की आशा कार्यकर्ता रीमा पांडेय को साइबर जालसाजों ने ठगी का शिकार बना लिया। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताया कि शनिवार को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जिलास्तरीय अधिकारी बताकर मोबाइल पर आए ओटीपी बताने को कहा।
उसे ई-कवच पर अपलोड करने की बात कही। रीमा ने बताया कि जब वह अधीक्षक से बात करने की बात कही तो ठग ने बड़ा मैं हूं कहकर कार्रवाई की धमकी दी। जैसे ही मैंने ओटीपी बताया उसके खाते से 30 हजार कट गए।
इसी तरह अजय कुमार की पत्नी अंजली को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के छह हजार भेजने के लिए ओटीपी मांगी, लेकिन उसने नहीं दिया। पीड़ितों ने अधीक्षक डॉ. शुभंकर श्रीवास्तव को सूचना दी। सभी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। अधीक्षक ने किसी भी आशा, एएनएम या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ओटीपी शेयर न करने की बात कही। ऐसे फोन आने पर तुरंत पुलिस या 1930 हेल्पलाइन पर सूचना दें।
Trending Videos
बताया कि शनिवार को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जिलास्तरीय अधिकारी बताकर मोबाइल पर आए ओटीपी बताने को कहा।
उसे ई-कवच पर अपलोड करने की बात कही। रीमा ने बताया कि जब वह अधीक्षक से बात करने की बात कही तो ठग ने बड़ा मैं हूं कहकर कार्रवाई की धमकी दी। जैसे ही मैंने ओटीपी बताया उसके खाते से 30 हजार कट गए।
इसी तरह अजय कुमार की पत्नी अंजली को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के छह हजार भेजने के लिए ओटीपी मांगी, लेकिन उसने नहीं दिया। पीड़ितों ने अधीक्षक डॉ. शुभंकर श्रीवास्तव को सूचना दी। सभी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। अधीक्षक ने किसी भी आशा, एएनएम या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ओटीपी शेयर न करने की बात कही। ऐसे फोन आने पर तुरंत पुलिस या 1930 हेल्पलाइन पर सूचना दें।
विज्ञापन
विज्ञापन