{"_id":"6865087f648614f18502bf38","slug":"a-young-man-walking-on-foot-died-after-being-hit-by-an-auto-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: ऑटो की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत, घर में मचा कोहराम, पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: ऑटो की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत, घर में मचा कोहराम, पुलिस कर रही जांच
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Wed, 02 Jul 2025 04:32 PM IST
सार
रास्ते से जा रहे युवक को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। घटना में युवक की मौत हो गई। ऑटो ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चालक की तलाश की जा रही है। घटना मंगलवार की देर शाम में हुई है।
विज्ञापन
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमिलौर के पास रामपुर गंगा घाट मार्ग पर ऑटो के धक्के से घायल विजयी निषाद उर्फ बबलु (41) निवासी गुलौरी की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली के गुलौरी गांव निवासी विजयी निषाद मंगलवार की रात गोपीगंज से पैदल घर जा रहा था।
Trending Videos
इस बीच रास्ते में तेजगति से जा रहा ऑटो चालक उसे धक्का मारते हुए भाग निकला। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो महिलाओं के रोने से माहौल गमगीन हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक मजदूरी करके जीवन यापन करता था। उसे एक पुत्र और एक पुत्री है। दो भाई और दो बहनों में वह सबसे बड़ा था। प्रधान लालजी यादव ने बताया कि गांव के सहयोग से अंतिम संस्कार की तैयारी की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाल अमित सिंह ने कहा कि मामले में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।