{"_id":"68cc6a795423cbd8af03c462","slug":"attack-on-laborers-and-panchayat-assistant-case-filed-against-six-on-the-complaint-of-pradhan-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-132022-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: मजदूरों व पंचायत सहायक पर हमला, प्रधान की तहरीर पर छह पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: मजदूरों व पंचायत सहायक पर हमला, प्रधान की तहरीर पर छह पर केस
विज्ञापन

विज्ञापन

कोतवाली के चंद्रापुर गांव में इंटरलाकिंग कार्य के दौरान लोगों ने मजदूरों व पंचायत सहायक पर हमला बोल दिया। ईंट पत्थर व चाकूबाजी में पंचायत सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि विपक्षियों ने काम कर रही महिला मजदूर के साथ बदसलूकी भी की। पुलिस ने प्रधान बंशलाल सरोज की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
प्रधान ने बताया कि गांव में वे इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य करा रहे हैं। जहां मिस्त्री लाखन सरोज, ज्ञानदेवी, संजय सरोज, सुखदेई सरोज, हंसलाल समेत अन्य लोग काम रहे थे। वहीं पर पंचायत सहायक अनीश कुमार ई-क्राॅप करने जा रहे थे। इस बीच विपक्षी विजय सरोज, बबलू सरोज, कृष्णा सरोज, प्रदीप, चंदीप व हिच्छलाल वहां पहुंचे और काम कर रहे मजदूरों को गाली गलौज देने लगे। आरोप लगाया कि विपक्षी काम कर रही ज्ञान देवी के साथ बदसुलूकी भी की। इस पर पंचायत सहायक बीच बचाव करने आए तो चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वे बाल-बाल बच गए। जिसके बाद विपक्षियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। किसी तरह पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद उनकी जान बच सकी। उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार राय ने कहा कि विपक्षियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन