{"_id":"6859388c49b8b8932a03fc08","slug":"cm-yogi-in-bhadohi-rob-construction-knpg-will-get-state-university-status-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"CM Yogi in Bhadohi: भदोही में आरओबी निर्माण, केएनपीजी को मिलेगा राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा; पढ़ें खास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CM Yogi in Bhadohi: भदोही में आरओबी निर्माण, केएनपीजी को मिलेगा राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा; पढ़ें खास
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Mon, 23 Jun 2025 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। यहां की विकास परियोजनाओं का हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने जिले में कई कार्यों का भी एलान किया।

भदोही में सीएम योगी ने किया एलान।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Bhadohi News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भदोही दौरे के बीच जिले की लंबे समय से चली आ रही मांगों को स्वीकृति दी। सीएम ने कालीन उद्योग के बढ़ते एक्सपोर्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुरानी सरकारों ने उद्योग की बेहतरी के लिए कोई काम नहीं किया।
विज्ञापन

Trending Videos
बीजेपी की सरकार में न सिर्फ उद्योग को जीआई टैग का दर्जा दिया गया, बल्कि प्रदेश से लेकर देश तक उद्योग को बढ़ावा मिला है। इसमें अच्छी बात यह है कि भदोही के निर्यातकों को 60 फीसदी हिस्सेदारी रहती है। सीएम ने डीघ इलाके में डेंगूरपुर घाट पर पक्का पुल की स्वीकृति देने के साथ ही गोपीगंज रामपुर घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर आरओबी की स्वीकृति दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम ने काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की बात कहते हुए कहा कि 50 एकड़ जमीन चिन्हित कर इसकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जाएगी। बताया कि जिले में मल्टी पर्पज हाल के निर्माण के साथ साथ आवासीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। वहीं 100 शैय्या अस्पताल को मेडिकल कालेज बनाए जाने की दिशा में काम होंगे और यहां सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भदोही अपनी विशिष्ट विरासत के लिए पहचानी जाती है। इसलिए भदोही में उद्योग के विस्तार के साथ यहां की सभी सड़कों के दुरुस्तीकरण का कार्य कराया जाएगा। बताया कि यह सभी काम होने के बाद एक बार फिर वे जिले में इन कामों का सामूहिक शिलान्यास करने आएंगे।