सुरियावां। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत शुक्रवार को कांग्रेस ने सभी ब्लॉकों में अलग-अलग स्थानों पर धरना देकर मनरेगा की बहाली की आवाज उठाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार मजदूरों और गरीबों के खिलाफ कर रही है। जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। मांग पूरी नहीं होने पर कांग्रेस वृहद स्तर पर आंदोलन करेगी। सुरियावा ब्लॉक में 52 बीघा तालाब स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश चौहान एवं ब्लॉक प्रभारी सुबुकतगीन अंसारी, अभोली ब्लॉक के गुआली में आंबेडकर प्रतिमा के पास ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर बिंद, जिला उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ बिंद के नेतृत्व में धरना दिया गया। भदोही के चेतनीपुर में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास ब्लॉक अध्यक्ष शिवपूजन मिश्रा एवं ब्लॉक प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर दुबे, औराई में ब्लॉक अध्यक्ष राजा राम दुबे एवं प्रभारी सुरेश गौतम की मौजूदगी में धरना दिया गया।
कोऑर्डिनेटर दयाशंकर शंकर पांडेय और जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि मनरेगा देश के गरीब, मजदूर, किसान और ग्रामीण परिवारों की जीवनरेखा है। वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा को कमजोर किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी मजदूरों के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक मजबूती से लड़ेगी।
पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार दुबे राजन और मनरेगा बचाओ संग्राम के कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि जब तक मनरेगा को बहाल नहीं किया जाता और मजदूरों को समय से काम व भुगतान नहीं मिलता, तब तक कांग्रेस पार्टी का यह आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर दीनानाथ दुबे, अवधेश पाठक, शमशीर अहमद, संदीप कुमार दुबे, नाजिम अली, जजलाल राय, लक्ष्मी शंकर चौबे, शक्ति मिश्रा, नितिन सिंह, महेश चंद्र मिश्रा, राजनाथ यादव, धर्मेंद्र पटेल, कुंदन मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, राकेश पाल, धीरज पाल, वंशीधर शुक्ल आदि रहे।