{"_id":"697d129a2c8ee42c840a6820","slug":"two-suspects-arrested-for-theft-at-bike-agency-and-computer-center-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-138373-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: बाइक एजेंसी और कंप्यूटर सेंटर में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: बाइक एजेंसी और कंप्यूटर सेंटर में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतामढ़ी। कोइरौना पुलिस ने टीवीएस बाइक की एजेंसी और कंप्यूटर सेंटर में हुई चोरी की घटना में शामिल नारेपार पैगहा निवासी सूरज तिवारी उर्फ बाबा व आनंद सिंह उर्फ अनुज को सीतामढ़ी से बृहस्पतिवार की रात में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बैटरी, सीलिंग फैन, इनवर्टर, हेलमेट, सीएफएल बल्ब, सोलर पैनल व चोरी में शामिल बाइक बरामद की है।
महुआरी जंगीगंज निवासी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि पैगहा नारेपार में उसकी टीवीएस बाइक की एजेंसी है। 22 और 23 सितंबर 2025 की रात में एजेंसी से बैटरी, इनवर्टर, हेलमेट, डिनर सेट, प्रेस, अपाचे बेलकम, राइडर वेलकम, एसोसीरिज स्मार्ट वाच, इयर बर्ड, नेक बैंड, पावर बैंक चोर उठा ले गए।
वहीं हंडिया थाना के भेलसी निवासी अतुल कुमार कोईरौना थाने में तहरीर दी कि नारेपार पैगहा (सीतामढ़ी) धनतुलसी जंगीगंज मार्ग पर कंप्यूटर सेंटर चलाता है।
23 दिसंबर 2025 की रात चोरों ने ताला तोड़कर सेंटर में रखे दो बैटरी, दो इनवर्टर, कैमरा डीवीआर, दो सोलर पैनल, चार लैपटाप उठा ले गए। एएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि दोनों को जेल भेजा दिया गया है। संवाद
दिन में करते थे रेकी, रात में चुराते थे बकरियां, तीन गिरफ्तार
चौरी।
पुलिस ने गांवों से बकरी चुराने वाले तीन चोरों को शुक्रवार को पचपटिया गांव के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो बकरी, बाइक और छह हजार नकद बरामद किया। ममहर गांव निवासी जगराम गौतम ने 15 जनवरी 2026, चौरी खास के मिंटू सोनकर और मानिकपुर की मीरा देवी ने दो जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि घर के बाहर टीनशेड में बांधी गई 12 बकरियां चोरी हो गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी गुड्डू गौतम और विक्रम गौतम निवासी नहवानीपुर जगदीशपुर कपसेठी वाराणसी और मुकेश नट लखनसेनपुर (शिवदासपुर) कपसेठी वाराणसी बाइक से बकरी चोरी किए थे।
Trending Videos
महुआरी जंगीगंज निवासी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि पैगहा नारेपार में उसकी टीवीएस बाइक की एजेंसी है। 22 और 23 सितंबर 2025 की रात में एजेंसी से बैटरी, इनवर्टर, हेलमेट, डिनर सेट, प्रेस, अपाचे बेलकम, राइडर वेलकम, एसोसीरिज स्मार्ट वाच, इयर बर्ड, नेक बैंड, पावर बैंक चोर उठा ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं हंडिया थाना के भेलसी निवासी अतुल कुमार कोईरौना थाने में तहरीर दी कि नारेपार पैगहा (सीतामढ़ी) धनतुलसी जंगीगंज मार्ग पर कंप्यूटर सेंटर चलाता है।
23 दिसंबर 2025 की रात चोरों ने ताला तोड़कर सेंटर में रखे दो बैटरी, दो इनवर्टर, कैमरा डीवीआर, दो सोलर पैनल, चार लैपटाप उठा ले गए। एएसपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि दोनों को जेल भेजा दिया गया है। संवाद
दिन में करते थे रेकी, रात में चुराते थे बकरियां, तीन गिरफ्तार
चौरी।
पुलिस ने गांवों से बकरी चुराने वाले तीन चोरों को शुक्रवार को पचपटिया गांव के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो बकरी, बाइक और छह हजार नकद बरामद किया। ममहर गांव निवासी जगराम गौतम ने 15 जनवरी 2026, चौरी खास के मिंटू सोनकर और मानिकपुर की मीरा देवी ने दो जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि घर के बाहर टीनशेड में बांधी गई 12 बकरियां चोरी हो गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी गुड्डू गौतम और विक्रम गौतम निवासी नहवानीपुर जगदीशपुर कपसेठी वाराणसी और मुकेश नट लखनसेनपुर (शिवदासपुर) कपसेठी वाराणसी बाइक से बकरी चोरी किए थे।
