{"_id":"6966a0c19295a585380784fb","slug":"incharge-officers-deployed-at-six-new-outposts-will-keep-an-eye-on-border-areas-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-137563-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: छह नई चौकियों पर प्रभारियों की तैनाती, सीमावर्ती क्षेत्रों पर रखेंगे नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: छह नई चौकियों पर प्रभारियों की तैनाती, सीमावर्ती क्षेत्रों पर रखेंगे नजर
विज्ञापन
मण्ड़ी समिति गोपीगंज में खुली पुलिस चौकी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी ज्ञानपुर। सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध पर नियंत्रण रखने और लोगों तक पुलिस की पहुंच को आसान बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को एसपी ने छह नई चौकियों का सृजन करने के साथ ही वहां प्रभारियों की तैनाती कर दी। जिले में अब तक 24 पुलिस चौकियां थीं। छह चौकी बढ़ने के बाद अब संख्या 30 हो जाएगी। सबसे अधिक भदोही में छह और औराई में पांच चौकियां हैं। एक चौकी महिला थाने में स्थित परामर्श केंद्र का है। नई पुलिस चौकियां गोपीगंज, सुरियावां और दुर्गागंज थाने के अंतर्गत हैं। वहीं, ये चौकियां स्थानीय स्तर पर गस्त, चेकिंग, संदिग्धों की जांच और छोटे-मोटे विवादों का तत्काल निपटरा भी कर सकेंगी। वहीं, बड़े थानों पर बोझ कम होगा। एसपी ने नए चौकी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण, पशु तस्करी पर लगाम, छोटे विवादों का तुरंत निपटारा, वांछितों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं।
इन नई चौकियों पर हुई तैनाती
- मंडी चौकी गोपीगंज कैलाश सिंह यादव
- रामपुर घाट चौकी - गोपीगंज प्रमोद कुमार यादव
- चौगुना चौकी - सुरियावां गणेश राम
- खेवखर चौकी - सुरियावां बृज बिहारी
- अभिया चौकी - सुरियावां संजय कुमार यादव
- कुढ़वां चौकी दुर्गागंज रमेश कुमार
नई चौकियों को विशेष रूप से दूरस्थ इलाकों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में रखा गया है। इससे पुलिस विवादों का तत्काल निपटारा कर सके। बताया कि अभी कुछ अन्य चौकियां भी खोली जानी है। जिसके लिए जगह की तलाश चल रही है। - अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक।
Trending Videos
इन नई चौकियों पर हुई तैनाती
- मंडी चौकी गोपीगंज कैलाश सिंह यादव
- रामपुर घाट चौकी - गोपीगंज प्रमोद कुमार यादव
- चौगुना चौकी - सुरियावां गणेश राम
- खेवखर चौकी - सुरियावां बृज बिहारी
- अभिया चौकी - सुरियावां संजय कुमार यादव
- कुढ़वां चौकी दुर्गागंज रमेश कुमार
नई चौकियों को विशेष रूप से दूरस्थ इलाकों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में रखा गया है। इससे पुलिस विवादों का तत्काल निपटारा कर सके। बताया कि अभी कुछ अन्य चौकियां भी खोली जानी है। जिसके लिए जगह की तलाश चल रही है। - अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक।
विज्ञापन
विज्ञापन