{"_id":"69673eefd3332e0c010c9f7b","slug":"truck-caught-fire-carrying-rice-from-mirzapur-to-raebareli-in-bhadohi-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: मिर्जापुर से चावल लादकर रायबरेली जा रहे ट्रक में लगी भीषण आग, 10 टन चावल समेत जला वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: मिर्जापुर से चावल लादकर रायबरेली जा रहे ट्रक में लगी भीषण आग, 10 टन चावल समेत जला वाहन
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Bhadohi News: मिर्जापुर से चावल लादकर रायबरेली जा रहे ट्रक में भदोही जिले में भीषण आग लग गई। इस दौरान 10 टन चावल समेत ट्रक जल गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक बाल-बाल बच गया।
ट्रक में लगी भीषण आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मिर्जापुर से चावल लादकर रायबरेली जा रहा 12 टायर वाला ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। जिससे ट्रक में लदा लगभग 10 टन चावल समेत वाहन जलकर खाक हो गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
मिर्जापुर से चावल लेकर ट्रक संचालक उमाशंकर पुत्र बुधीराम (ट्रक मालिक पप्पू तिवारी) रायबरेली के लिए रवाना हुआ था। चालक ने बताया कि भदोही के नरऊर ढाबा पर खाना खाने के बाद जैसे ही वह आगे बढ़ा और जगरनाथपुर के पास पहुंचा। इस बीच ट्रक के केबिन के नीचे से धुआं निकलने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
धुआं देख सतर्क हुआ ट्रक चालक
धुआं देखकर चालक तुरंत ट्रक रोककर नीचे उतरा और कारण जानने के लिए जैसे ही केबिन के नीचे झांकने लगा। केबिन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी गई।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: दालमंडी में तोड़ा गया 11वां भवन, पहले मुनादी करा कर खाली कराए गए मकान फिर हुई कार्रवाई
दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची। धू-धूकर जल रहे ट्रक की आग पर किसी तरह काबू पाया गया। ट्रक में 10 टन चावल लोड था। ट्रक में आग लगने की घटना के चलते गोपीगंज-मिर्जापुर मार्ग पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। घटना के बाद मौक पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: दालमंडी में तोड़ा गया 11वां भवन, पहले मुनादी करा कर खाली कराए गए मकान फिर हुई कार्रवाई
दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची। धू-धूकर जल रहे ट्रक की आग पर किसी तरह काबू पाया गया। ट्रक में 10 टन चावल लोड था। ट्रक में आग लगने की घटना के चलते गोपीगंज-मिर्जापुर मार्ग पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। घटना के बाद मौक पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पा लिया।