{"_id":"6978bf959d53f4bf95056ef8","slug":"independent-candidate-created-a-ruckus-accusing-the-bjp-of-fraudulent-voting-in-bhadohi-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: भाजपा पर फर्जी मतदान का आरोप लगाकर निर्दल प्रत्याशी ने किया हंगामा, पुलिस ने हटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: भाजपा पर फर्जी मतदान का आरोप लगाकर निर्दल प्रत्याशी ने किया हंगामा, पुलिस ने हटाया
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 27 Jan 2026 07:07 PM IST
विज्ञापन
सार
भदोही प्रतिनिधि के एक पद के लिए भाजपा प्रत्याशी विजय बहादुर सिंह व निर्दल प्रत्याशी अशोक कुमार बिंद आमने-सामने रहे। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
निर्दल प्रत्याशी ने किया हंगामा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भदोही जिले के ज्ञानपुर ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लखनऊ के शाखा प्रतिनिधियों एवं प्रबंध कमेटी के मतदान के दौरान निर्दल प्रत्याशी अशोक कुमार बिंद ने जमकर हंगामा किया। भाजपा प्रत्याशी विजय बहादुर सिंह पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाकर सड़क जाम किया। 10 मिनट तक वह सड़क पर हंगामा करता रहा। पुलिस ने उसे सड़क से उठाकर हटाया और निष्पक्ष चुनाव को आश्वासन दिया।
Trending Videos
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लखनऊ के शाखा प्रतिनिधियों एवं प्रबंध कमेटी की मंगलवार की सुबह वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई। भदोही प्रतिनिधि के एक पद के लिए भाजपा प्रत्याशी विजय बहादुर सिंह व निर्दल प्रत्याशी अशोक कुमार बिंद आमने-सामने रहे। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक भी मतदान केंद्र पर डटे रहे। इस बीच निर्दल प्रत्याशी अशोक बिंद ने भाजपा पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि भाजपा की ओर से मृतक मतदाता का फर्जी आधार बनाकर मतदान कराया जा रहा है। वे सड़क पर ही विरोध करने लगे और रास्ता जाम करने का प्रयास किया। मामले की जानकारी के बाद सीओ प्रभात राय ने उन्हें समझाया। करीब 10 मिनट की जद्दोजहद के बीच जाम समाप्त करा दिया।
जिला लेखा परीक्षक व निर्वाचन अधिकारी धर्मेद्र कुमार ने बताया कि 2068 मतदाता मतदान में भाग ले रहे हैं। मतदान समाप्त होने के उपरांत मतों की गिनती की जाएगी। बताया कि मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से कराया जा रहा है। मौके पर औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा समेत अन्य रहे।
