Bijnor: एक ही मंडप में सात फेरे और निकाह, वैदिक मंत्रों और कुरान की आयतों के बीच बंधें 244 रिश्ते
दोपहर 12 बजे शादी के कार्यक्रम शुरू हुए। पंडितों ने मंत्रों के बीच रीति रिवाज से शादी संपन्न कराई और जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लिए। वहीं दूसरे मंडप में मुस्लिम जोड़ों के निकाह पढ़वाए गए।
अपने संबोधन में विधायक मुकेश चौधरी और देवेंद्र निम ने कहा कि पहले की सरकारें गरीबों की बेटी की शादी में 15 हजार रुपये खर्च करती थी।
भाजपा सरकार ने इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया। जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया। इसमें कन्या के खाते में 60 हजार रुपये भेजे जाते हैं। वहीं 25 हजार रुपये का घरेलू सामान उपहार के रूप में दिया जाता है।
इस मौके पर राज्यमंत्री जसवंत सैनी, जिलाधिकारी मनीष बंसल, सीडीओ सुमित राजेश महाजन, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई गोयल, मेला राम पंवार, भाजपा महानगर मंत्री नीलू राणा, लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम, समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, जीतेश, पंकज शर्मा, जीतेंद्र आदि मौजूद रहे।
