{"_id":"6941ab62ddb73a48250f3694","slug":"a-fight-broke-out-between-a-female-bus-conductor-and-an-ati-assistant-traffic-inspector-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-167558-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: रोडवेज की महिला परिचालक और एटीआई के बीच मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: रोडवेज की महिला परिचालक और एटीआई के बीच मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
नजीबाबाद रोडवेज डिपो पर महिला परिचालक से मारपीट करता एटीआई। स्रोत-वीडियोग्रेव
- फोटो : अभ्यूदय कोचिंग में छात्रों को संबोधित करते सीडीओ।
विज्ञापन
नजीबाबाद। रोडवेज डिपो में महिला परिचालक और सहायक यातायात निरीक्षक के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो दस दिन पुराना बताया गया है।
नजीबाबाद रोडवेज डिपो परिसर में महिला संविदा परिचालक और सहायक यातायात निरीक्षक (एटीआई) के बीच मारपीट हुई। करीब डेढ़ सप्ताह पुराने वायरल हुए वीडियो में दोनों ने जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मारपीट करते समय सहायक यातायात निरीक्षक नीचे गिरते दिखाई दे रहे हैं। जिस समय रोडवेज परिसर में महिला परिचालक और एटीआई के बीच मारपीट हुई उस समय रोडवेज के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे।
महिला परिचालक की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंचीं, लेकिन रोडवेज अधिकारियों ने विभागीय मामला होने की बात कहकर पुलिस को वापस कर दिया। डिपो के एआरएम राम प्यारे प्रसाद ने बताया कि संविदा परिचालक लक्ष्मी देवी और एटीआई जय गोपाल के बीच किसी बात को लेकर सात दिसंबर को मारपीट हुई। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
उधर, महिला परिचालक लक्ष्मी देवी का कहना है कि देहरादून से पर्याप्त लोड फैक्टर पूरे करके वह नजीबाबाद डिपो लौटी थी। 19,500 रुपये का राजस्व अर्जित किया। एटीआई ने बिना टिकट यात्री बैठने का आरोप लगाते हुए उससे अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। महिला परिचालक ने मुरादाबाद और लखनऊ के अधिकारियों से तत्काल न्याय दिलाने की मांग की है।
Trending Videos
नजीबाबाद रोडवेज डिपो परिसर में महिला संविदा परिचालक और सहायक यातायात निरीक्षक (एटीआई) के बीच मारपीट हुई। करीब डेढ़ सप्ताह पुराने वायरल हुए वीडियो में दोनों ने जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। मारपीट करते समय सहायक यातायात निरीक्षक नीचे गिरते दिखाई दे रहे हैं। जिस समय रोडवेज परिसर में महिला परिचालक और एटीआई के बीच मारपीट हुई उस समय रोडवेज के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला परिचालक की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंचीं, लेकिन रोडवेज अधिकारियों ने विभागीय मामला होने की बात कहकर पुलिस को वापस कर दिया। डिपो के एआरएम राम प्यारे प्रसाद ने बताया कि संविदा परिचालक लक्ष्मी देवी और एटीआई जय गोपाल के बीच किसी बात को लेकर सात दिसंबर को मारपीट हुई। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
उधर, महिला परिचालक लक्ष्मी देवी का कहना है कि देहरादून से पर्याप्त लोड फैक्टर पूरे करके वह नजीबाबाद डिपो लौटी थी। 19,500 रुपये का राजस्व अर्जित किया। एटीआई ने बिना टिकट यात्री बैठने का आरोप लगाते हुए उससे अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। महिला परिचालक ने मुरादाबाद और लखनऊ के अधिकारियों से तत्काल न्याय दिलाने की मांग की है।
