Bijnor: हाईटेंशन लाइन से पतंग निकालते समय लगा करंट, किशोरी की हुई मौत
चांदपुर के हल्दौर मार्ग स्थित एक मकान के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर अटकी पतंग निकालने के दौरान 14 वर्षीय किशोरी करंट की चपेट में आ गई। बुरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विस्तार
बिजनौर के चांदपुर नगर क्षेत्र में शनिवार को हादसे में 14 वर्षीय किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई। किशोरी की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। हादसा हल्दौर मार्ग स्थित जाहिद के मकान के पास हुआ, जहां से होकर हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। शनिवार दोपहर जाहिद की 14 वर्षीय पुत्री अल्फिशा छत पर खेलते समय बिजली की लाइन में फंसी पतंग निकालने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान वह अनजाने में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और उसे तेज करंट लग गया। करंट लगते ही किशोरी बुरी तरह झुलस गई और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ी।
डॉक्टरों ने किशोरी को किया मृत घोषित
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन अल्फिशा को बिजनौर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा
किशोरी की मौत से स्थानीय लोगों में बिजली विभाग को लेकर गुस्सा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रिहायशी क्षेत्रों से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
