{"_id":"697e5288252365f40b0c64c4","slug":"up-board-with-the-right-strategy-english-can-become-a-scoring-subject-bijnor-news-c-27-1-smrt1008-171275-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : सही रणनीति से अंग्रेजी बन सकती है स्कोरिंग विषय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : सही रणनीति से अंग्रेजी बन सकती है स्कोरिंग विषय
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से आरंभ हो रही है। हाईस्कूल अंग्रेजी विषय को लेकर छात्रों में अक्सर यह धारणा रहती है कि यह कठिन और कम अंक दिलाने वाला विषय है, लेकिन सही समझ, अभ्यास और संतुलित प्रस्तुति के साथ अंग्रेजी को एक स्कोरिंग विषय बनाया जा सकता है।
यह बात मॉडल बालिका इंटर कॉलेज फतेहपुर जमाल बिजनौर की सहायक अध्यापिका अंग्रेजी तनु चौधरी ने कही। उन्होंने बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए केवल रटने की नहीं, बल्कि प्रश्न को समझकर उत्तर लिखने की आवश्यकता होती है। विशेष रूप से अनसीन पैसेज, राइटिंग सेक्शन और लिटलेचर साहित्य भाग में सही रणनीति अपनाकर छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। सही रणनीति, अभ्यास और संतुलित लेखन से अंग्रेजी में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।
-प्रस्तुति और भाषा पर विशेष ध्यान जरूरी
शिक्षिका तनु चौधरी ने कहा कि अनसीन पैसेज अंग्रेजी का एक महत्वपूर्ण और स्कोरिंग भाग होता है, क्योंकि इसके उत्तर उसी गद्यांश में छिपे होते हैं। यदि छात्र ध्यानपूर्वक पैसेज पढ़ें, तो प्रश्नों का उत्तर आसानी से दिया जा सकता है। लिटलेचर और पोएट्री के प्रश्नों में अपनी सरल भाषा में उत्तर लिखना, तथा कविता के सेंट्रल आइडिया में कवि का नाम उल्लेख करना एग्जामिनर पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।
अंग्रेजी में अच्छे अंक पाने के मुख्य उपयोगी टिप्स
-अनसीन पैसेज को ध्यान से पढ़ें, जल्दबाज़ी न करें।
- उत्तर पैसेज से ही ढूंढें, बाहर की जानकारी न जोड़ें।
- आर्टिकिल और लेटर का सही फॉर्मेट अवश्य अपनाएं।
-भाषा सरल, स्पष्ट और शुद्ध रखें।
-बहुत लंबे या बहुत छोटे उत्तर से बचें।
-लिटलेचर के उत्तर अपने शब्दों में लिखें।
- पोएट्री में सेंट्रल आइडिया स्पष्ट रूप से लिखें।
- कवि का नाम उचित स्थान पर अवश्य लिखें।
-साफ और सुंदर हेंडराइटिंग रखें।
-समय प्रबंधन का विशेष ध्यान दें।
Trending Videos
यह बात मॉडल बालिका इंटर कॉलेज फतेहपुर जमाल बिजनौर की सहायक अध्यापिका अंग्रेजी तनु चौधरी ने कही। उन्होंने बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए केवल रटने की नहीं, बल्कि प्रश्न को समझकर उत्तर लिखने की आवश्यकता होती है। विशेष रूप से अनसीन पैसेज, राइटिंग सेक्शन और लिटलेचर साहित्य भाग में सही रणनीति अपनाकर छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। सही रणनीति, अभ्यास और संतुलित लेखन से अंग्रेजी में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
-प्रस्तुति और भाषा पर विशेष ध्यान जरूरी
शिक्षिका तनु चौधरी ने कहा कि अनसीन पैसेज अंग्रेजी का एक महत्वपूर्ण और स्कोरिंग भाग होता है, क्योंकि इसके उत्तर उसी गद्यांश में छिपे होते हैं। यदि छात्र ध्यानपूर्वक पैसेज पढ़ें, तो प्रश्नों का उत्तर आसानी से दिया जा सकता है। लिटलेचर और पोएट्री के प्रश्नों में अपनी सरल भाषा में उत्तर लिखना, तथा कविता के सेंट्रल आइडिया में कवि का नाम उल्लेख करना एग्जामिनर पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।
अंग्रेजी में अच्छे अंक पाने के मुख्य उपयोगी टिप्स
-अनसीन पैसेज को ध्यान से पढ़ें, जल्दबाज़ी न करें।
- उत्तर पैसेज से ही ढूंढें, बाहर की जानकारी न जोड़ें।
- आर्टिकिल और लेटर का सही फॉर्मेट अवश्य अपनाएं।
-भाषा सरल, स्पष्ट और शुद्ध रखें।
-बहुत लंबे या बहुत छोटे उत्तर से बचें।
-लिटलेचर के उत्तर अपने शब्दों में लिखें।
- पोएट्री में सेंट्रल आइडिया स्पष्ट रूप से लिखें।
- कवि का नाम उचित स्थान पर अवश्य लिखें।
-साफ और सुंदर हेंडराइटिंग रखें।
-समय प्रबंधन का विशेष ध्यान दें।
