{"_id":"571a76b34f1c1bd4518b5701","slug":"acting","type":"story","status":"publish","title_hn":"अभिनय का लोहा मनवाया ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अभिनय का लोहा मनवाया
ब्यूरो/अमर उजाला
Updated Sat, 23 Apr 2016 12:38 AM IST
विज्ञापन
नाटक का मंचन करते रघुवीर यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
धामपुर में अक्षर संस्था की ओर से आयोजित राष्ट्रीय नाट्य समारोह के दूसरे दिन मंचित नाटक पियानो में कलाकार रघुवीर यादव की विशिष्टता दिखी। संगीत लोगों को जोड़ता है का संदेश देते हुए नाटक से दर्शक भावविभोर हो गए।
एसबीडी डिग्री कालेज के सभागार में संपन्न नाट्य समारोह में रात रघुवीर यादव के बहुचर्चित नाटक पियानो का मंचन हुआ। ध्वनि, प्रकाश और संगीत के आकर्षक तालमेल के चलते नाटक ने दर्शकों को बांधे रखा। एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे स्त्री-पुरुष की मार्मिक संवेदनाओं को रघुवीर यादव और रोशनी ने बखूबी अभिनीत किया। नरेटर के रूप में बालक अबीर यादव ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। इससे पहले कार्यक्रम के अतिथियों नरेंद्र गुप्ता, विजय गुप्ता, डॉ. एनपी सिंह, शलभ अग्रवाल, तनुज बंसल, रवि चौधरी, डा. लोकेंद्र चौहान, विजय अग्रवाल, लक्ष्मीचंद अग्रवाल ने नटराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। जयगोपाल सक्सेना की अध्यक्षता और संयोजक सत्यराज के संचालन में आयोजित नाट्य मंचन का दर्शकों ने पूर्ण आंनद लिया। डा. गजेंद्र सिंह, डा. कमाल, डीएस चौहान, दीपक जैन, संजीव जैन, मंयक अग्रवाल, विशाल जुनेजा, शशिकांत, अनिल अग्रवाल, डा. हसन, संजीव खैरात, अमरीश गोयल, संदीप अग्रवाल, सुनील का सहयोग रहा।
सम्मानित किया
एसबीडी कालेज की ओर से प्रबंधक विजय कुमार और प्राचार्य डॉ. पूनम चौहान ने निर्देशकों रघुवीर यादव, जाय मिताई और साजिदा को सम्मानित किया। लघु उद्योग एवं व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जावेद रहमान शम्सी ने अपनी कार्यकारिणी के साथ उक्त तीनों निर्देशकों के अलावा अक्षर के अध्यक्ष और संयोजक ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अक्षर की ओर से रघुवीर यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
Trending Videos
एसबीडी डिग्री कालेज के सभागार में संपन्न नाट्य समारोह में रात रघुवीर यादव के बहुचर्चित नाटक पियानो का मंचन हुआ। ध्वनि, प्रकाश और संगीत के आकर्षक तालमेल के चलते नाटक ने दर्शकों को बांधे रखा। एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे स्त्री-पुरुष की मार्मिक संवेदनाओं को रघुवीर यादव और रोशनी ने बखूबी अभिनीत किया। नरेटर के रूप में बालक अबीर यादव ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। इससे पहले कार्यक्रम के अतिथियों नरेंद्र गुप्ता, विजय गुप्ता, डॉ. एनपी सिंह, शलभ अग्रवाल, तनुज बंसल, रवि चौधरी, डा. लोकेंद्र चौहान, विजय अग्रवाल, लक्ष्मीचंद अग्रवाल ने नटराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। जयगोपाल सक्सेना की अध्यक्षता और संयोजक सत्यराज के संचालन में आयोजित नाट्य मंचन का दर्शकों ने पूर्ण आंनद लिया। डा. गजेंद्र सिंह, डा. कमाल, डीएस चौहान, दीपक जैन, संजीव जैन, मंयक अग्रवाल, विशाल जुनेजा, शशिकांत, अनिल अग्रवाल, डा. हसन, संजीव खैरात, अमरीश गोयल, संदीप अग्रवाल, सुनील का सहयोग रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सम्मानित किया
एसबीडी कालेज की ओर से प्रबंधक विजय कुमार और प्राचार्य डॉ. पूनम चौहान ने निर्देशकों रघुवीर यादव, जाय मिताई और साजिदा को सम्मानित किया। लघु उद्योग एवं व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जावेद रहमान शम्सी ने अपनी कार्यकारिणी के साथ उक्त तीनों निर्देशकों के अलावा अक्षर के अध्यक्ष और संयोजक ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अक्षर की ओर से रघुवीर यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।