{"_id":"691f5a7f9c55a4313c0850ad","slug":"farmers-demonstrated-at-the-collectorate-bijnor-news-c-27-1-smrt1008-165602-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: किसानों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: किसानों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
बिजनौर कलक्ट्रेट में भाकियू लोकशक्ति की पंचायत को संबोधित करते जिलाध्यक्ष वीर सिंह सहरावत। सं
विज्ञापन
बिजनौर। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने, क्रय केंद्रों से गन्ना ढुलाई का किराया बढ़ाने के विरोध, गुलदार मुक्त बिजनौर आदि मुद्दों को लेकर किसानों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। बाद में संगठन की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन के बैनर तले अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और पंचायत की। पंचायत में किसानों के हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर समाधान कराने पर जोर दिया।
जिलाध्यक्ष चौधरी वीरसिंह सहरावत ने बताया कि जिले में किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है। सरकारी कार्यालयों में किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। कहा कि गन्ना मूल्य में वृद्धि से किसानों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी। परंतु क्रय केंद्रों ने गन्ना ढुलाई के मूल्य में बढ़ोत्तरी कर दी गई।
किसानों ने घटतौली पूर्ण रूप से बंद कराने, गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन के भीतर कराने, आदमखोर गुलदारों के आतंक से मुक्ति दिलाने, गंगा कटान को रोकने के लिए बालाबाली से रावली तक स्थाई तटबंध बनाएं जाने की मांग।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव चौधरी पदम सिंह, जग्गन अली, सतबीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रदीप राणा, देवेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, गौरव चौधरी, रामकुमार सिंह, संदीप उपाध्याय, मनोज कुमार, अतुल कुमार, मूला सिंह, मूला सिंह, नीटू राणा आदि रहे।
Trending Videos
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन के बैनर तले अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और पंचायत की। पंचायत में किसानों के हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर समाधान कराने पर जोर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाध्यक्ष चौधरी वीरसिंह सहरावत ने बताया कि जिले में किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है। सरकारी कार्यालयों में किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। कहा कि गन्ना मूल्य में वृद्धि से किसानों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी। परंतु क्रय केंद्रों ने गन्ना ढुलाई के मूल्य में बढ़ोत्तरी कर दी गई।
किसानों ने घटतौली पूर्ण रूप से बंद कराने, गन्ना मूल्य भुगतान 14 दिन के भीतर कराने, आदमखोर गुलदारों के आतंक से मुक्ति दिलाने, गंगा कटान को रोकने के लिए बालाबाली से रावली तक स्थाई तटबंध बनाएं जाने की मांग।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव चौधरी पदम सिंह, जग्गन अली, सतबीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रदीप राणा, देवेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, गौरव चौधरी, रामकुमार सिंह, संदीप उपाध्याय, मनोज कुमार, अतुल कुमार, मूला सिंह, मूला सिंह, नीटू राणा आदि रहे।