Bijnor: भटियाना में युवक की रहस्यमय मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
धामपुर के भटियाना गांव में 21 वर्षीय शिवम का शव देर रात संदिग्ध हालत में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार।
विस्तार
रात में ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिवार ने पुलिस में शिकायत देकर उसकी हत्या का संदेह जताया है।
शिवम के पिता दिनेश चौहान के मुताबिक, दो भाई-बहनों में शिवम उनका इकलौता बेटा था। वह कुछ महीने पहले नौकरी के लिए जम्मू-कश्मीर गया था और दो दिन पहले ही घर लौटा था। परिवार में जल्द ही उसके चचेरे भाई शुभम का रिश्ता होना था और तैयारियां चल रही थीं।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी पूर्वी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
परिजनों का कहना है कि शिवम का किसी से कोई विवाद नहीं था। उसके पिता बिलाई चीनी मिल में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मजदूरी करते हैं। वे सदमे में हैं कि उनके शांत स्वभाव वाले बेटे के साथ ऐसा कैसे हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस यह संभावना भी देख रही है कि कहीं किसी व्यक्तिगत या भावनात्मक विवाद की वजह से घटना तो नहीं हुई। हालांकि, अभी तक कोई ठोस सुराग सामने नहीं आया है।
पुलिस का कहना है कि तथ्यों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों की जांच के बाद ही हो पाएगी।