{"_id":"692013e9d71979afa20e075d","slug":"bijnor-two-helicopters-seen-flying-at-low-altitude-over-aurangpur-basanta-in-mandawali-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: गांव औरंगपुर बसंता के ऊपर बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते दिखे दो हेलीकॉप्टर, मंडावली में हलचल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: गांव औरंगपुर बसंता के ऊपर बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते दिखे दो हेलीकॉप्टर, मंडावली में हलचल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनाैर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:57 PM IST
सार
बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र में औरंगपुर बसंता गांव में दो हेलीकॉप्टर बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते दिखाई दिए। ग्रामीण छतों पर चढ़कर वीडियो बनाते रहे। करीब आधे घंटे तक दोनों हेलीकॉप्टर आसमान में मंडराते रहे, जिससे जिज्ञासा बढ़ गई।
विज्ञापन
हेलीकॉप्टर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर जनपद के मंडावली क्षेत्र के गांव औरंगपुर बसंता में गुरुवार दोपहर दो हेलीकॉप्टर बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते नजर आए। उड़ान इतनी नीचे थी कि ग्रामीणों ने बताया ये हेलीकॉप्टर उनके मकानों की छतों से कुछ ही दूरी पर दिखाई दे रहे थे।
Trending Videos
छतों पर जुट गई भीड़
अचानक आवाज सुनकर लोग अपने-अपने घरों की छतों पर पहुंच गए। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने मोबाइल उठाकर हेलीकॉप्टरों की वीडियो बनानी शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 21 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
कई गांवों के ऊपर से गुजरे
दोनों हेलीकॉप्टर सिर्फ औरंगपुर बसंता ही नहीं, बल्कि जालपुर, दहिरपुर, करौली समेत कई गांवों के ऊपर से भी उड़ते देखे गए। ग्रामीणों के अनुसार, हेलीकॉप्टर करीब 70 मीटर की ऊंचाई पर लगातार चक्कर लगाते रहे।
करीब आधे घंटे तक आसमान में रहे
दोनों हेलीकॉप्टर लगभग आधा घंटा तक गांवों के ऊपर मंडराते रहे। उड़ान का उद्देश्य क्या था, यह स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन ग्रामीणों में इसकी चर्चा देर शाम तक जारी रही।