{"_id":"691f5947e9b7fd62410a6c0f","slug":"five-arrested-for-fraudulently-selling-land-search-underway-for-retired-inspector-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-165584-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: जालसाजी से जमीन बेचने में पांच गिरफ्तार, रिटायर्ड दरोगा की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: जालसाजी से जमीन बेचने में पांच गिरफ्तार, रिटायर्ड दरोगा की तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धामपुर। पुलिस ने जालसाजी कर जमीन बेचने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी सेवानिवृत दरोगा सहित पांच आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेरकोट के मोहल्ला चौधरियान निवासी अमित कुमार की दर्ज रिपोर्ट में आरोप था कि उनकी जमीन का दो लोगों ने षड्यंत्र के तहत फर्जी कागजात बनाकर बेच दिया। इस मामले की पुलिस की ओर से जांच की गई तो मामला उलटा निकला। जांच में पाया गया कि इस मामले में सुरेंद्र उर्फ पुनीत ने फर्जी तरीके से अमित बनकर खेती की जमीन को परविंदर नाम के व्यक्ति को बेचा था। इस मामले में गवाह जयदेव और कोमल को बनाया गया। हिमांशु नाम के व्यक्ति ने फर्जी तौर कागजों को तैयार किया था। पुलिस ने परविंदर, सुरेंद्र उर्फ पुनीत, हिमांशु, कोमल और जयदेव को गिरफ्तार किया है। जबकि इस षड्यंत्र में शामिल मुख्य साजिशकर्ता सेवानिवृत्त दरोगा और चार लोग अभी पकड़ से बाहर हैं। बताया गया कि धामपुर में एक पूर्व विधायक के आवास पर यह साजिश रची गई थी। पुलिस की ओर से पूरी तरह से तहकीकात की जा रही है और भी जो नाम प्रकाश में आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
Trending Videos
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेरकोट के मोहल्ला चौधरियान निवासी अमित कुमार की दर्ज रिपोर्ट में आरोप था कि उनकी जमीन का दो लोगों ने षड्यंत्र के तहत फर्जी कागजात बनाकर बेच दिया। इस मामले की पुलिस की ओर से जांच की गई तो मामला उलटा निकला। जांच में पाया गया कि इस मामले में सुरेंद्र उर्फ पुनीत ने फर्जी तरीके से अमित बनकर खेती की जमीन को परविंदर नाम के व्यक्ति को बेचा था। इस मामले में गवाह जयदेव और कोमल को बनाया गया। हिमांशु नाम के व्यक्ति ने फर्जी तौर कागजों को तैयार किया था। पुलिस ने परविंदर, सुरेंद्र उर्फ पुनीत, हिमांशु, कोमल और जयदेव को गिरफ्तार किया है। जबकि इस षड्यंत्र में शामिल मुख्य साजिशकर्ता सेवानिवृत्त दरोगा और चार लोग अभी पकड़ से बाहर हैं। बताया गया कि धामपुर में एक पूर्व विधायक के आवास पर यह साजिश रची गई थी। पुलिस की ओर से पूरी तरह से तहकीकात की जा रही है और भी जो नाम प्रकाश में आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन