{"_id":"6941a66abcbf512057075c0f","slug":"an-explosion-occurred-at-a-firecracker-factory-a-worker-was-blown-to-pieces-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-167551-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, श्रमिक के चीथड़े उड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, श्रमिक के चीथड़े उड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
नजीबाबाद-सुधीर कुमार (फाइल फोटो)।
- फोटो : स्रोत: पुलिस
विज्ञापन
जलालाबाद/नजीबाबाद (बिजनौर)। जलालाबाद के पास स्थित पटाखा फैक्टरी में मंगलवार सुबह गंधक-पोटाश के मिश्रण को छानते समय विस्फोट हो गया। इस धमाके में गांव पाड़ला के श्रमिक सुधीर के शरीर के चीथड़े दूर तक जाकर गिरे। पैकिंग और निर्माण स्थल हादसे से 30 मीटर दूर होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। पुलिस प्रशासन ने प्राथमिक जांच के बाद फैक्टरी को सील कर दिया है।
मोहल्ला पालोमल कॉलोनी के हमराज कबाड़ी की जलालाबाद में नहर पटरी के पास शिफा फायर वर्क्स के नाम से पटाखा फैक्टरी है। फैक्टरी के अंदर आम के पेड़ के नीचे सुधीर कुमार गंधक और पोटाश का मिश्रण छान रहा था। बताया गया कि मौके पर गंधक पोटाश के तीन कट्टे रखे हुए थे। करीब दस बजे तेज धमाका हुआ और सुधीर के शरीर के चिथड़े उड़ गए। कुछ अंग फैक्टरी परिसर में ही अलग-अलग जगहों पर जाकर गिरे जबकि कुछ अंग फैक्टरी के बाहर भी पड़े मिले। माैके पर खड़ा पेड़ भी जल गया।
इस फैक्टरी में काम करने वाले मृतक के भतीजे अभिषेक ने बताया कि धमाका होते ही मजदूरों में अफरातफरी मच गई और सभी मजदूर फैक्टरी से बाहर की ओर भागे। भागते हुए कुछ गिरकर चोटिल भी हो गए। सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ नितेश प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को इकट्ठा किया और उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के दौरान फैक्टरी मालिक हमराज मौके पर मौजूद था जो हादसे के बाद ही वहां से निकल गया। इस दौरान सभी मजदूर भी वहां से भाग चुके थे।
Trending Videos
मोहल्ला पालोमल कॉलोनी के हमराज कबाड़ी की जलालाबाद में नहर पटरी के पास शिफा फायर वर्क्स के नाम से पटाखा फैक्टरी है। फैक्टरी के अंदर आम के पेड़ के नीचे सुधीर कुमार गंधक और पोटाश का मिश्रण छान रहा था। बताया गया कि मौके पर गंधक पोटाश के तीन कट्टे रखे हुए थे। करीब दस बजे तेज धमाका हुआ और सुधीर के शरीर के चिथड़े उड़ गए। कुछ अंग फैक्टरी परिसर में ही अलग-अलग जगहों पर जाकर गिरे जबकि कुछ अंग फैक्टरी के बाहर भी पड़े मिले। माैके पर खड़ा पेड़ भी जल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस फैक्टरी में काम करने वाले मृतक के भतीजे अभिषेक ने बताया कि धमाका होते ही मजदूरों में अफरातफरी मच गई और सभी मजदूर फैक्टरी से बाहर की ओर भागे। भागते हुए कुछ गिरकर चोटिल भी हो गए। सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ नितेश प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को इकट्ठा किया और उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के दौरान फैक्टरी मालिक हमराज मौके पर मौजूद था जो हादसे के बाद ही वहां से निकल गया। इस दौरान सभी मजदूर भी वहां से भाग चुके थे।

नजीबाबाद-सुधीर कुमार (फाइल फोटो)।- फोटो : स्रोत: पुलिस

नजीबाबाद-सुधीर कुमार (फाइल फोटो)।- फोटो : स्रोत: पुलिस
