{"_id":"6967481bbdef2c4fc603c7df","slug":"bijnor-body-of-55-year-old-man-found-floating-in-pond-in-amkheda-village-probe-on-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: अमखेड़ा गांव में तालाब से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या-जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: अमखेड़ा गांव में तालाब से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या-जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनाैर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:12 PM IST
विज्ञापन
सार
बिजनौर के अमखेड़ा गांव में 55 वर्षीय अरविंद चौहान का शव तालाब में उतराता मिला। शव के पास जूते, चादर और पानी की बोतल मिलने से मामला संदिग्ध, पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव अमखेड़ा में 55 वर्षीय अरविंद चौहान पुत्र चंद्रपाल का शव गांव के अड्डे के पास स्थित तालाब से बरामद हुआ। अरविंद मंगलवार देर शाम से लापता था। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में शव उतराता देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
Trending Videos
तालाब किनारे मिले जूते, चादर और पानी की बोतल
मौके पर पहुंचे कोतवाल मृदुल कुमार सिंह ने पुलिस बल और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त अरविंद चौहान के रूप में हुई। तालाब के किनारे मृतक के जूते, गर्म चादर और पानी की बोतल रखी मिली। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: 'सरकार मुझे गोली मार दे...खत्म हो जाएगा मामला', कपसाड़ के बाद अब ज्वालागढ़ में पुलिस से झड़प, धक्का-मुक्की
भाई ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के बड़े भाई जयप्रकाश चौहान ने बताया कि अरविंद अविवाहित था और उन्हीं के साथ रहता था। मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह गांव में एक व्यक्ति के पास बैठने गया था, फिर अपने घेर में सोने चला गया, लेकिन देर रात अचानक गायब हो गया। जयप्रकाश ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है।
पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।