Bijnor: नजीबाबाद के पास पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, एक मजदूर की मौत
नजीबाबाद के जलालाबाद क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई। सुबह पौने 11 बजे हुए हादसे के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने में जुटी है।
विस्तार
बिजनौर जनपद में नजीबाबाद के जलालाबाद क्षेत्र में स्थित एक पटाखा फैक्टरी में मंगलवार सुबह करीब पौने 11 बजे अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
एक मजदूर की मौत, अन्य के दबे होने की आशंका
विस्फोट की चपेट में आकर फैक्टरी में काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्टरी परिसर में आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अन्य मजदूरों के घायल या दबे होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 16 दिसंबर को आपके शहर में क्या हुआ
फायर ब्रिगेड मौके पर, आग बुझाने का प्रयास जारी
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
पटाखा फैक्टरी में हुए इस हादसे के बाद सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी है और फैक्टरी के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
