{"_id":"697cc9553ae7bf4e3c053b7a","slug":"bijnor-my-husband-is-unfaithful-father-in-law-wants-to-make-me-his-third-wife-case-registered-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: 'मेरा पति बेवफा, मुझे अपनी तीसरी पत्नी बनाना चाहते हैं ससुर जी', शहर के बड़े कारोबारी पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: 'मेरा पति बेवफा, मुझे अपनी तीसरी पत्नी बनाना चाहते हैं ससुर जी', शहर के बड़े कारोबारी पर केस दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 30 Jan 2026 08:38 PM IST
विज्ञापन
सार
एक महिला ने अपनी बेटी के ससुर और दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप लगाया कि दामाद के किसी और महिला से संबंध हैं। बेटी ने अपने ससुर से शिकायत की तो उसने पिस्टल दिखाकर दुष्कर्म किया।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : ai
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर शहर के बड़े कारोबारी पर पुत्रवधू से दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। बेटे के कहीं और शादी कर लेने के बाद कारोबारी ने पुत्रवधू को तीसरी पत्नी के तौर पर रखने के लिए निकाह का भी प्रलोभन दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
दिल्ली निवासी महिला ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया कि उसने अपनी बेटी का निकाह बिजनौर के रौनक हाउस निवासी युवक से 11 साल पहले किया था। निकाह के बाद उसकी बेटी को दो बच्चे हुए। इसी बीच उसके दामाद के संबंध मेरठ की एक महिला से हो गए। पता चलने पर उसकी बेटी ने इसका विरोध किया तो मारपीट करते हुए घर से निकालने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह पूरा वाकया पीड़िता ने अपने ससुर से बताया। जिस पर उसके ससुर ने कहा कि मुझे सब पता है। इसके बाद आरोपी ससुर ने अपने पास अकूत संपत्ति का हवाला देते हुए उसकी तीसरी पत्नी के तौर पर रहने का प्रलोभन दिया। जिस पर पीड़िता ने ससुर को डांट दिया। आरोप है कि 13 अगस्त को पीड़िता के साथ ससुर ने पिस्टल के बल पर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने यह बात परिवार वालों को बताई तो पति, जेठ और सास ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले में पीड़िता के ससुर, पति, जेठ और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
