{"_id":"693c692b3a45a309250a6c09","slug":"bijnor-news-bijnor-news-c-27-1-bij1007-167244-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: टंकी बनी, पाइप लाइन बिछी…सूखे रह गए टोंटियों के हलक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: टंकी बनी, पाइप लाइन बिछी…सूखे रह गए टोंटियों के हलक
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
स्योहारा के गांव फैजुल्लापुर में शोपीस बनी पानी की टंकी। संवाद(पड़ताल के फोटो)
विज्ञापन
स्योहारा। ग्राम फैजुल्लापुर, सत्तोनंगली बहादरपुर, पित्थापुर आदि गांवों में हर घर जल पहुंचाने के लिए शुरू की गई योजना आठ माह बाद भी परवान नहीं चढ़ सकी। इलाके के ग्रामीण और शहरी मोहल्लों में साफ पेयजल के लिए लोग तरस रहे हैं। कई गांवों में टंकियां बनकर तैयार हैं, पाइप लाइन भी बिछ चुकी है और संचालन के लिए लाखों रुपये के सोलर पैनल तक लगा दिए गए, लेकिन नलों में अब भी पानी नहीं आ रहा। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सब कुछ तैयार है, तो फिर पानी किसकी लापरवाही से अटका है?
कपिल शर्मा ग्राम बहादरपुर का कहना है कि आठ महीने से टंकी तैयार है, पर पानी एक दिन भी नहीं मिला। पाइप लाइन से सिर्फ धूल आती है। पानी का नाम तक नहीं है। गर्मी आते ही संकट और बढ़ जाएगा।
पारस राज ग्राम सत्तोनंगली का कहना है कि गांव में पानी को लेकर रोज बहस और परेशानी बढ़ रही है। लाखों रुपये खर्च हुए, पर लाभ शून्य निकला। सरकार की योजना कागजों में चमक रही है, जमीन पर नहीं।
वंशज रस्तोगी ग्राम फैजुल्लापुर का कहना है कि टंकी देखकर लगा था अब पानी मिलेगा, पर हालात नहीं बदले। पाइपलाइन तो बिछ गई, पर पानी कभी नहीं आया। परियोजना में गंभीर लापरवाही साफ दिख रही है।
सुरेंद्र कुमार सैनी, ग्राम फैजुल्लापुर ने कहा कि उन्होंने कई बार शिकायत की, पर कार्रवाई नहीं हुई। गर्मी में हालात और बदतर होंगे। सरकार से मांग है कि तुरंत जलापूर्ति शुरू कराई जाए।
सुफियान अंसारी, ग्राम पित्थापुर का कहना है कि हर घर जल योजना गांव में फेल साबित हो रही है। टंकी बनी, पैनल लगा लेकिन पानी सिर्फ सपना ही है। गांव के लोग साफ पेयजल के लिए तरस रहे हैं।
फैजुल्लापुर में पीडब्लूडी की सड़क निर्माण से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। सत्तोनंगली में सोलर की केबल चोरी हो गया है। केबल का ऑर्डर दिया है। जल्द ही पाइपलाइन ठीक कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल की जाएगी।
- राकेश चौधरी, अधिशासी अभियंता, जल निगम, बिजनौर
केबिल चोरी होने से तीन माह से पेयजल आपूर्ति ठप
अफजलगढ़। गांव महसनपुर में टंकी से पेयजल की आपूर्ति लगभग तीन सप्ताह से बाधित है। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ग्रामीण दीपक चौहान, पंकज चौहान, कृष्ण कुमार, छत्रपाल, जितेंद्र, हरवीर, राहुल, अनिल आदि का कहना है कि गांव महसनपुर में सोलर पैनल से केबिल चोरी हो जाने से तीन सप्ताह से जलापूर्ति बाधित है। ग्रामीण विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पेयजल परियोजना की देखरेख की जिम्मेदारी निभा रही कंपनी के जेई शिवलाल सिंह का कहना है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। संवाद
Trending Videos
कपिल शर्मा ग्राम बहादरपुर का कहना है कि आठ महीने से टंकी तैयार है, पर पानी एक दिन भी नहीं मिला। पाइप लाइन से सिर्फ धूल आती है। पानी का नाम तक नहीं है। गर्मी आते ही संकट और बढ़ जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पारस राज ग्राम सत्तोनंगली का कहना है कि गांव में पानी को लेकर रोज बहस और परेशानी बढ़ रही है। लाखों रुपये खर्च हुए, पर लाभ शून्य निकला। सरकार की योजना कागजों में चमक रही है, जमीन पर नहीं।
वंशज रस्तोगी ग्राम फैजुल्लापुर का कहना है कि टंकी देखकर लगा था अब पानी मिलेगा, पर हालात नहीं बदले। पाइपलाइन तो बिछ गई, पर पानी कभी नहीं आया। परियोजना में गंभीर लापरवाही साफ दिख रही है।
सुरेंद्र कुमार सैनी, ग्राम फैजुल्लापुर ने कहा कि उन्होंने कई बार शिकायत की, पर कार्रवाई नहीं हुई। गर्मी में हालात और बदतर होंगे। सरकार से मांग है कि तुरंत जलापूर्ति शुरू कराई जाए।
सुफियान अंसारी, ग्राम पित्थापुर का कहना है कि हर घर जल योजना गांव में फेल साबित हो रही है। टंकी बनी, पैनल लगा लेकिन पानी सिर्फ सपना ही है। गांव के लोग साफ पेयजल के लिए तरस रहे हैं।
फैजुल्लापुर में पीडब्लूडी की सड़क निर्माण से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। सत्तोनंगली में सोलर की केबल चोरी हो गया है। केबल का ऑर्डर दिया है। जल्द ही पाइपलाइन ठीक कराकर पेयजल आपूर्ति बहाल की जाएगी।
- राकेश चौधरी, अधिशासी अभियंता, जल निगम, बिजनौर
केबिल चोरी होने से तीन माह से पेयजल आपूर्ति ठप
अफजलगढ़। गांव महसनपुर में टंकी से पेयजल की आपूर्ति लगभग तीन सप्ताह से बाधित है। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ग्रामीण दीपक चौहान, पंकज चौहान, कृष्ण कुमार, छत्रपाल, जितेंद्र, हरवीर, राहुल, अनिल आदि का कहना है कि गांव महसनपुर में सोलर पैनल से केबिल चोरी हो जाने से तीन सप्ताह से जलापूर्ति बाधित है। ग्रामीण विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पेयजल परियोजना की देखरेख की जिम्मेदारी निभा रही कंपनी के जेई शिवलाल सिंह का कहना है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। संवाद
