{"_id":"690c639343e17b56d3029308","slug":"bijnor-sp-leaders-brother-attacked-beaten-with-sticks-and-rods-after-stopping-his-car-near-a-dhaba-video-g-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: ढाबे के पास कार रोककर सपा नेता के भाई पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा; वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: ढाबे के पास कार रोककर सपा नेता के भाई पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा; वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनौर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 06 Nov 2025 02:41 PM IST
सार
झालू में ढाबे के पास पुरानी रंजिश को लेकर सपा पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन के भाई रागिब उर्फ शहजादा पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और पुलिस जांच में जुटी है।
विज्ञापन
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर जनपद के नगर में स्थित एक ढाबे के पास बुधवार रात पुरानी रंजिश को लेकर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन के भाई रागिब उर्फ शहजादा के साथ कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शहजादा को कार रोककर निशाना बनाया गया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें:UP: बाइक बोट व मोनाड घोटाले की कड़ी पर ईडी का शिकंजा, शिवलोकपुरी में बिजेंद्र हुड्डा के घर 12 घंटे की छापेमारी
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब 15 दिन पहले शहजादा और नगर के ही एक युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया गया था। लेकिन बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे रागिब उर्फ शहजादा कार से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों ने उसकी कार को रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
बताया गया कि शहजादा किसी तरह कार में बैठकर अपनी जान बचाकर मौके से निकल गया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला नगर में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो और तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।