सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   Satguru Nanak appeared, the fog disappeared and the world became bright.

Bijnor News: सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन हुआ

संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर Updated Thu, 06 Nov 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
Satguru Nanak appeared, the fog disappeared and the world became bright.
हल्दौर गुरुद्वारा गुरु नानक बाग साहिब में गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव शब्द कीर्तन करता रागी जत
विज्ञापन
बिजनौर। श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व जिले भर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। गुरुद्वारों में शबद-कीर्तन किया गया एवं प्रभात फेरियां निकाली गईं। लंगर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Trending Videos

जिला मुख्यालय पर गुरुद्वारा सिंह सभा नई बस्ती में मंगलवार की रात कीर्तन दरबार सजाया गया। रागी जत्थों ने गुरु नानक देव के जीवन पर प्रकाश डाला। डीएम जसजीत कौर और एसपी अभिषेक झा गुरुद्वारा पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन

नगीना में गुरुद्वारा संत सभा में कथा विचार, कीर्तन एवं लंगर का आयोजन किया गया। कीर्तन दरबार में बाबा कृष्ण सिंह, रामधन सिंह ने संगतों को निहाल किया। गुरु घर के ज्ञानी कृष्ण सिंह, पूर्व विधायक सतीश गौतम, रोहित रवि, तारा सिंह रहे।
राजा का ताजपुर में गुरुद्वारा साहिब ताजपुर से जो बोले सो निहाल, सत् श्री अकाल के उद्घोष के साथ सिख संगत ने गुरु नानकदेव की झांकी के साथ प्रभातफेरी निकाली। कमलजीत सिंह नूर, प्रभुजोत सिंह बादल, गुरमीत कौर ने शबद कीर्तन किया। हल्दौर के पोखर बाजार के पास स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक बाग साहिब में रागी जत्थेदार हरपाल सिंह, गुरुद्वारा हेडग्रंथी ज्ञानी सतनाम सिंह, नगर निवासी संतोष कौर, बबली कौर, जसबीर कौर, रजनी कौर ने गुरुवाणी व शबद कीर्तन सुनाया।
अफजलगढ़ गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व पर अखंड साहिब का पाठ तथा उत्तराखंड से आए जत्थेदार वीरेंद्र सिंह ने शबद कीर्तन किया। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सतनाम सिंह, सेक्रेटरी राजविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह रहे।
किरतपुर में बुधवार को नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में प्रकाश पर्व पाठ एवं लंगर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारे के ज्ञानी हरदेव सिंह ने सुखमनि साहिब के बाद अरदास कराई। मनोज अरोड़ा, मदन लाल अरोड़ा, दीपक अरोड़ा रहे।
नजीबाबाद में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक शाही सिंह सभा की ओर से शबद-कीर्तन और गुरमत विचार आयोजित किए। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मनजिंदर सिंह ने गुरु नानक देव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। सुखलीन कौर और गुरलीन कौर ने शबद-कीर्तन किया। गुरुद्वारा सिंह सभा बड़िया में प्रगट सिंह की देखरेख में और सुभाष नगर गुरुद्वारा में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

हल्दौर गुरुद्वारा गुरु नानक बाग साहिब में गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव शब्द कीर्तन करता रागी जत

हल्दौर गुरुद्वारा गुरु नानक बाग साहिब में गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव शब्द कीर्तन करता रागी जत

हल्दौर गुरुद्वारा गुरु नानक बाग साहिब में गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव शब्द कीर्तन करता रागी जत

हल्दौर गुरुद्वारा गुरु नानक बाग साहिब में गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव शब्द कीर्तन करता रागी जत

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed