बिजनौर में दर्दनाक हादसा: नाले में गिरकर युवक की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
बिजनौर के बरूकी गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय युवक ऋषभ की मौत हो गई। वह किसी काम से गांव आया था, जहां खुला नाला उसकी मौत का कारण बन गया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और प्रशासन के खिलाफ रोष जताया जा रहा है।
विस्तार
बिजनौर जिले के ग्राम बरूकी में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। मृतक की पहचान ऋषभ (26 वर्ष) पुत्र ओमपाल, निवासी ग्राम फरीदपुर मान उर्फ पमडावली के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि ऋषभ बिजनौर मार्ग पर स्थित एक क्रेशर पर मजदूरी करता था और बुधवार की रात किसी निजी काम से बरूकी आया हुआ था। देर रात लौटते समय वह अंधेरे में नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 13 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
सुबह ग्रामीणों ने नाले में शव देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अविवाहित था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। ऋषभ की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नाले को खुले छोड़ देने से यह हादसा हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि नाले को ढका जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे यह हादसा हुआ। मामले में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए हंगामे के आसार बन गए हैं।