{"_id":"693c6842927993c503098727","slug":"cctv-cameras-will-be-installed-for-transparency-in-sugarcane-weighing-bijnor-news-c-27-1-smrt1008-167265-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: गन्ना तौल में पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: गन्ना तौल में पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। चीनी मिल गेट की भांति वाह्य गन्ना क्रय केंद्रों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे किसानों के गन्ना आपूर्ति एवं तौल संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जनपद में दो लाख 55 हजार हेक्टेयर गन्ना क्षेत्रफल है। इस गन्ने की पेराई के लिए जनपद में 10 चीनी मिलों का संचालन हो रहा है। चालू पेराई सत्र में गन्ना खरीद के दौरान घटतौली न हो, इसके लिए शासन व गन्ना विभाग सख्त दिखाई दे रहा है। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास वीना कुमारी ने गन्ना कय केंद्रों पर घटतौली रोकने के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
उन्होंने ऑनलाइन बैठक में जुड़े चीनी मिलों के आईटी प्रमुख उनके सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर एवं एएमसी प्रदात्ताओं को निर्देश दिए। चीनी मिलों द्वारा गन्ना तौल के लिए प्रयोग किए जा रहे अपने हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर को प्रत्येक स्तर पर सुधारात्मक उपाय करते हुए उन्हें अभेद्य रखा जाए। ताकि कोई भी उनसे छेड़छाड़ न कर पाएं। औचक छापामार जांच दल ने वेब्रिज या सॉफ्टवेयर में कोई भी छेड़-छाड़ पाई गई, तो चीनी मिल के साथ-साथ हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर प्रदाता कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
चीनी मिल गेट की भांति वाह्य गन्ना क्रय केंद्रों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने को कार्ययोजना में सम्मिलित कराया जाएगा। घटतौली रोकने के लिए लगातार चीनी मिल गेट व क्रय केंद्रों की निगरानी हो रही है।
-पीएन सिंह, जिला गन्ना अधिकारी
Trending Videos
जनपद में दो लाख 55 हजार हेक्टेयर गन्ना क्षेत्रफल है। इस गन्ने की पेराई के लिए जनपद में 10 चीनी मिलों का संचालन हो रहा है। चालू पेराई सत्र में गन्ना खरीद के दौरान घटतौली न हो, इसके लिए शासन व गन्ना विभाग सख्त दिखाई दे रहा है। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास वीना कुमारी ने गन्ना कय केंद्रों पर घटतौली रोकने के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ऑनलाइन बैठक में जुड़े चीनी मिलों के आईटी प्रमुख उनके सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर एवं एएमसी प्रदात्ताओं को निर्देश दिए। चीनी मिलों द्वारा गन्ना तौल के लिए प्रयोग किए जा रहे अपने हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर को प्रत्येक स्तर पर सुधारात्मक उपाय करते हुए उन्हें अभेद्य रखा जाए। ताकि कोई भी उनसे छेड़छाड़ न कर पाएं। औचक छापामार जांच दल ने वेब्रिज या सॉफ्टवेयर में कोई भी छेड़-छाड़ पाई गई, तो चीनी मिल के साथ-साथ हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर प्रदाता कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
चीनी मिल गेट की भांति वाह्य गन्ना क्रय केंद्रों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने को कार्ययोजना में सम्मिलित कराया जाएगा। घटतौली रोकने के लिए लगातार चीनी मिल गेट व क्रय केंद्रों की निगरानी हो रही है।
-पीएन सिंह, जिला गन्ना अधिकारी
