{"_id":"693c6a4034cdd5f57f08a2ab","slug":"delhi-dehradun-expressway-work-incomplete-will-start-after-three-months-bijnor-news-c-14-mrt1014-1052306-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम अधूरा, तीन महीने बाद शुरू होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम अधूरा, तीन महीने बाद शुरू होगा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sat, 13 Dec 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
बड़गांव इंटरचेंज पर चल रहा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य। संवाद
विज्ञापन
बागपत। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अब एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव ने दिसंबर में शुरू करने का दावा किया मगर इसको शुरू होने में तीन महीने से ज्यादा का समय लगेगा। अग्रवाल मंडी टटीरी, बिजरौल व अन्य जगह पर इंटरचेंज व अंडरपास का कार्य अधूरा पड़ा है तो कई जगह से सड़क टूटी पड़ी है।
बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सहारनपुर तक के दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के हिस्से का निर्माण चल रहा है। इसको पहले दिसंबर 2024 तक शुरू करने का दावा किया गया था तो अब इसे दिसंबर 2025 में शुरू करने का दावा किया जा रहा है। यह दावा केवल हवाई दिख रहा है, क्योंकि एक्सप्रेसवे का काफी जगह से कार्य अधूरा पड़ा है। इसका देखा जाए तो अभी 90 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ है।
मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर अग्रवाल मंडी टटीरी, मुजफ्फरनगर मार्ग पर बिजरौल समेत अन्य जगहों पर इंटरचेंज का निर्माण नहीं हुआ है। अग्रवाल मंडी टटीरी में अंडरपास का निर्माण अभी काफी बाकी है। फ्लाईओवर को जोड़ने, स्लॉप के प्रोटेक्शन, सर्विस रोड का निर्माण, लाइटिंग का कार्य भी नहीं हुआ है। मवीकलां में मुख्य टोल बूथ का निर्माण भी बाकी है। इनको ही पूरा करने में तीन महीने से ज्यादा का समय लगेगा।
- सड़क कई जगह से टूट गई, अभी ठीक नहीं हो सकी
एक्सप्रेसवे शुरू होने से पहले ही सूजरा, दुड़भा, पाली, नौरोजपुर गुर्जर, बड़ौत, टीकरी के पास से सड़क टूट गई है। इसको ठीक करने के लिए कई जगह से सड़क की एक परत उखाड़ी भी गई है। इसके अलावा जिन जगहों से मिट्टी का कटान हुआ है, वहां मिट्टी दोबारा डालने के बाद ही उसे ठीक किया जा सकता है। इस तरह से एक्सप्रेसवे को ठीक करने में काफी समय लगेगा।
--
एक्सप्रेसवे का अभी कुछ कार्य बाकी है जो जल्द पूरा होने की उम्मीद है। कार्य जल्द पूरा कराने के लिए कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। इसलिए ही कार्य तेजी से किया गया है। - नरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक एनएचएआई
Trending Videos
बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सहारनपुर तक के दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के हिस्से का निर्माण चल रहा है। इसको पहले दिसंबर 2024 तक शुरू करने का दावा किया गया था तो अब इसे दिसंबर 2025 में शुरू करने का दावा किया जा रहा है। यह दावा केवल हवाई दिख रहा है, क्योंकि एक्सप्रेसवे का काफी जगह से कार्य अधूरा पड़ा है। इसका देखा जाए तो अभी 90 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर अग्रवाल मंडी टटीरी, मुजफ्फरनगर मार्ग पर बिजरौल समेत अन्य जगहों पर इंटरचेंज का निर्माण नहीं हुआ है। अग्रवाल मंडी टटीरी में अंडरपास का निर्माण अभी काफी बाकी है। फ्लाईओवर को जोड़ने, स्लॉप के प्रोटेक्शन, सर्विस रोड का निर्माण, लाइटिंग का कार्य भी नहीं हुआ है। मवीकलां में मुख्य टोल बूथ का निर्माण भी बाकी है। इनको ही पूरा करने में तीन महीने से ज्यादा का समय लगेगा।
- सड़क कई जगह से टूट गई, अभी ठीक नहीं हो सकी
एक्सप्रेसवे शुरू होने से पहले ही सूजरा, दुड़भा, पाली, नौरोजपुर गुर्जर, बड़ौत, टीकरी के पास से सड़क टूट गई है। इसको ठीक करने के लिए कई जगह से सड़क की एक परत उखाड़ी भी गई है। इसके अलावा जिन जगहों से मिट्टी का कटान हुआ है, वहां मिट्टी दोबारा डालने के बाद ही उसे ठीक किया जा सकता है। इस तरह से एक्सप्रेसवे को ठीक करने में काफी समय लगेगा।
एक्सप्रेसवे का अभी कुछ कार्य बाकी है जो जल्द पूरा होने की उम्मीद है। कार्य जल्द पूरा कराने के लिए कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। इसलिए ही कार्य तेजी से किया गया है। - नरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक एनएचएआई

बड़गांव इंटरचेंज पर चल रहा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य। संवाद
