{"_id":"68cc5c3fbd196bd13806b4d5","slug":"e-challans-for-more-than-77000-vehicles-in-the-district-will-be-cancelled-bijnor-news-c-30-1-sha1002-158974-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: जिले में 77 हजार से अधिक वाहनों के ई-चालान होंगे निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: जिले में 77 हजार से अधिक वाहनों के ई-चालान होंगे निरस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। परिवहन विभाग की ओर से वर्ष 2017 से 2021 के बीच किए गए ई-चालान निरस्त किए जाएंगे। इसका जिले के 77 हजार से अधिक वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। इन वाहनों से जुड़े फिटनेस, परमिट, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट आदि चालान स्वत: ही हट जाएंगे।
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह की ओर से जिलाधिकारी को दिए गए निर्देश के मुताबिक, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक काटे गए वाहनों के सभी ई-चालान को निरस्त किया जाना है। आंकड़ों के तहत जिले में अभी ऐसे 75 हजार से अधिक चालान लंबित हैं।
31 दिसंबर 2021 से जो चालान मजिस्ट्रेट या कोर्ट में लंबित थे, वह अब समाप्त हो गए हैं। इन्हें अब पोर्टल पर डिपोस्ड के तौर पर दिखाया जाएगा। इससे फिटनेस, परमिट, वाहन ट्रांसफर और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर की सेवाओं में आने वाली परेशानी से लोगों को राहत मिलेगी।
वहीं, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच वह चालान, जो कभी भी कोर्ट में नहीं भेजे गए और अब कानूनी समय सीमा की वजह से अभियोजन योग्य नहीं है, उन्हें भी प्रशासनिक रूप से बंद कर दिया गया है। संभागीय परिवहन विभाग के अनुसार, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर तक करीब 17 हजार चालान और यातायात पुलिस की ओर से 61 हजार चालान निरस्त होंगे।

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह की ओर से जिलाधिकारी को दिए गए निर्देश के मुताबिक, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक काटे गए वाहनों के सभी ई-चालान को निरस्त किया जाना है। आंकड़ों के तहत जिले में अभी ऐसे 75 हजार से अधिक चालान लंबित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
31 दिसंबर 2021 से जो चालान मजिस्ट्रेट या कोर्ट में लंबित थे, वह अब समाप्त हो गए हैं। इन्हें अब पोर्टल पर डिपोस्ड के तौर पर दिखाया जाएगा। इससे फिटनेस, परमिट, वाहन ट्रांसफर और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर की सेवाओं में आने वाली परेशानी से लोगों को राहत मिलेगी।
वहीं, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच वह चालान, जो कभी भी कोर्ट में नहीं भेजे गए और अब कानूनी समय सीमा की वजह से अभियोजन योग्य नहीं है, उन्हें भी प्रशासनिक रूप से बंद कर दिया गया है। संभागीय परिवहन विभाग के अनुसार, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर तक करीब 17 हजार चालान और यातायात पुलिस की ओर से 61 हजार चालान निरस्त होंगे।