{"_id":"68cc53c5f6c6b6ff9a0fbd44","slug":"fraud-one-lakh-rupees-withdrawn-from-two-accounts-of-the-municipal-eo-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-160471-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"ठगी : पालिका ईओ के दो खातों से निकाल लिए एक लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ठगी : पालिका ईओ के दो खातों से निकाल लिए एक लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
धामपुर (बिजनौर)। साइबर ठगों ने धामपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला के मोबाइल फोन को हैक कर उनके दो बैंक खातों से एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। ईओ का कहना है कि उन्होंने किसी को कोई ओटीपी नहीं दिया, इसके बावजूद उनके खाते से रकम गायब हो गई। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है।
ईओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह अपने बैंक अकाउंट से किसी अन्य को रुपये भेजने का का प्रयास कर रहे थे तो दोनों खातों में जीरो बैलेंस देख वे हतप्रभ रह गए। उन्होंने सूचना एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के अधिकारियों को दी। बैंक अधिकारी नगर पालिका पहुंचे और मामले की जांच की। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि दोनों बैंक खातों से 16 व 17 सितंबर को 50-50 हजार यानि एक लाख रुपये की धनराशि निकाली गई है। दोनों खातों में तीन-तीन बार ट्रांजेक्शन हुआ है।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि अब ठगों को बैंक खातों से रकम निकालने के लिए ओटीपी की आवश्यकता नहीं है। बताया कि मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर भी ठगी की जा रही है। बैंक अधिकारियों ने सुझाव दिया कि कोई भी ग्राहक किसी भी दशा में अनजान लिंक को क्लिक न करें। नहीं तो जोखिम उठाना पड़ सकता है।

ईओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह अपने बैंक अकाउंट से किसी अन्य को रुपये भेजने का का प्रयास कर रहे थे तो दोनों खातों में जीरो बैलेंस देख वे हतप्रभ रह गए। उन्होंने सूचना एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के अधिकारियों को दी। बैंक अधिकारी नगर पालिका पहुंचे और मामले की जांच की। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि दोनों बैंक खातों से 16 व 17 सितंबर को 50-50 हजार यानि एक लाख रुपये की धनराशि निकाली गई है। दोनों खातों में तीन-तीन बार ट्रांजेक्शन हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंक अधिकारियों ने बताया कि अब ठगों को बैंक खातों से रकम निकालने के लिए ओटीपी की आवश्यकता नहीं है। बताया कि मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर भी ठगी की जा रही है। बैंक अधिकारियों ने सुझाव दिया कि कोई भी ग्राहक किसी भी दशा में अनजान लिंक को क्लिक न करें। नहीं तो जोखिम उठाना पड़ सकता है।