{"_id":"68cc59c0600ad6a142025f88","slug":"this-year-the-sharad-navratri-festival-will-be-celebrated-for-ten-days-instead-of-nine-bijnor-news-c-30-1-sha1004-158927-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: नौ की बजाय इस वर्ष दस दिन के होंगे शारदीय नवरात्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: नौ की बजाय इस वर्ष दस दिन के होंगे शारदीय नवरात्र
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सहारनपुर। इस वर्ष शारदीय नवरात्र नौ के बजाय दस दिन के होंगे। नवरात्रों की शुरुआत 22 सितंबर से होगी। दो अक्तूबर को विजयदशमी पर्व के साथ नवरात्रों का समापन होगा और दीपावली उत्सव की शृंखला शुरू हो जाएंगे।
ज्योतिषाचार्य अमित चतुर्वेदी ने बताया कि अष्टमी का व्रत 30 सितंबर को रखा जाएगा। महानवमी एक अक्तूबर को होगी। इस बार चतुर्दशी तिथि में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष नवरात्र दस दिनों हो चुके हैं। प्रतिपदा तिथि सुबह 1.25 बजे होगी और अगले दिन मध्यरात्रि 2.57 बजे तक रहेगी।
इस बार दो दिनों तक चतुर्थी तिथि रहेगी। ऐसे में मां कुष्मांडा की पूजा दो दिनों तक होगी।
शारदीय नवरात्रों में माता का आगमन हाथी पर होगा और प्रस्थान मनुष्य के कंधे पर होगा। उन्होंने बताया कि मान्यताओं के अनुसार तिथि का बढ़ना शुभ माना जाता है। देश में शांति और उन्नति आएगी।

ज्योतिषाचार्य अमित चतुर्वेदी ने बताया कि अष्टमी का व्रत 30 सितंबर को रखा जाएगा। महानवमी एक अक्तूबर को होगी। इस बार चतुर्दशी तिथि में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष नवरात्र दस दिनों हो चुके हैं। प्रतिपदा तिथि सुबह 1.25 बजे होगी और अगले दिन मध्यरात्रि 2.57 बजे तक रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार दो दिनों तक चतुर्थी तिथि रहेगी। ऐसे में मां कुष्मांडा की पूजा दो दिनों तक होगी।
शारदीय नवरात्रों में माता का आगमन हाथी पर होगा और प्रस्थान मनुष्य के कंधे पर होगा। उन्होंने बताया कि मान्यताओं के अनुसार तिथि का बढ़ना शुभ माना जाता है। देश में शांति और उन्नति आएगी।